मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Shahdol News: सामूहिक विवाह कार्यक्रम में बारिश का कहर, शादी पंडाल में लोगों पर गिरा टेंट का सामान, कई घायल - धनपुरी इंडोर स्टेडियम

धनपुरी इंडोर स्टेडियम के समीप में ही बने पार्क में चल रहे मुख्यमंत्री कन्या विवाह कार्यक्रम में तेज आंधी के साथ बारिश हुई. तेज बारिश और हवा के चलते शादी पंडाल में लोगों पर टेंट का सामान गिरा. इसके कारण कई लोग घायल हो गए.

Shahdol News
सामूहिक विवाह कार्यक्रम में बारिश का कहर

By

Published : Apr 1, 2023, 10:43 AM IST

शहडोल।जिले के धनपुरी इंडोर स्टेडियम के समीप में ही बने पार्क में मुख्यमंत्री कन्या विवाह का आयोजन चल रहा था. इस आयोजन में जनपद के 101 ग्राम पंचायतों व तीन नगर परिषद क्षेत्र से आए 219 जोड़ों का शादी समारोह चल रहा था. उसी समय अचानक मौसम ने करवट बदली और तेज आंधी के साथ बारिश होने लग गई. बारिश भी काफी तेज थी जिसे सब कुछ अस्त-व्यस्त हो गया. लोग पानी से बचने के लिए इधर-उधर भागते नजर आए. तो वहीं कुछ लोग टेंट को संभालते नजर आए, लेकिन इस आंधी तूफान में टेंट भी वहां धराशाई हो गया. आलम ये हो गया कि लोगों के ऊपर टेंट का सामान गिरने लग गया. दूल्हा-दुल्हन भी मंडप छोड़कर पानी से बचने के लिए सुरक्षित स्थान तलाशने लगे. आंधी तूफान इतनी तेज थी कि टेंट पंडाल भी वहां से उखड़ने लग गए. जो कुछ व्यवस्था में लोग लगे थे, वह टेंट और पंडाल को पकड़कर थामने की कोशिश कर रहे थे.

टेंट का सामान गिरने से कई लोग हुए घायलः बताया जा रहा है कि धनपुरी इंडोर स्टेडियम के पास पार्क के समीप जैसे ही दूल्हा बारात लेकर पहुंचे. अचानक बारिश होने लगी, लोग खुद को इनडोर स्टेडियम में ले जाकर सुरक्षित कर पाए. बताया जा रहा है कि आंधी के कारण टेंट के परदे और पाइप गिरने से कुछ लोग घायल भी हुए हैं. इस दौरान टेंट का सामान गिरने से धनपुरी कच्छी मोहल्ला से आई दुल्हन के परिजन सोनिया प्रजापति घायल हो गई हैं. उनके सिर पर चोट आई है जिस कारण से बुढार के सरकारी अस्पताल में ले जाकर उनका इलाज कराया गया. वहीं कुछ और लोग भी सामान्य रूप से घायल हुए हैं.

मुख्यमंत्री कन्या विवाह से जुड़ी खबरें...

कार्यक्रम में पहुंची जैतपुर विधायक मनीषा सिंहःइस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर जैतपुर विधायक मनीषा सिंह पहुंची हुई थी. मौसम बिगड़ने के बाद उन्हें भी सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया. इस दौरान बूढार नगर परिषद धनपुरी नगरपालिका और बकहो नगर परिषद के जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे. भाजपा विधायक मनीषा सिंह का कहना है कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह के दौरान अचानक बारिश होने से थोड़ी परेशानी जरूर आई, लेकिन बाद में विवाह का कार्यक्रम संपन्न कराया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details