शहडोल।जिले के धनपुरी इंडोर स्टेडियम के समीप में ही बने पार्क में मुख्यमंत्री कन्या विवाह का आयोजन चल रहा था. इस आयोजन में जनपद के 101 ग्राम पंचायतों व तीन नगर परिषद क्षेत्र से आए 219 जोड़ों का शादी समारोह चल रहा था. उसी समय अचानक मौसम ने करवट बदली और तेज आंधी के साथ बारिश होने लग गई. बारिश भी काफी तेज थी जिसे सब कुछ अस्त-व्यस्त हो गया. लोग पानी से बचने के लिए इधर-उधर भागते नजर आए. तो वहीं कुछ लोग टेंट को संभालते नजर आए, लेकिन इस आंधी तूफान में टेंट भी वहां धराशाई हो गया. आलम ये हो गया कि लोगों के ऊपर टेंट का सामान गिरने लग गया. दूल्हा-दुल्हन भी मंडप छोड़कर पानी से बचने के लिए सुरक्षित स्थान तलाशने लगे. आंधी तूफान इतनी तेज थी कि टेंट पंडाल भी वहां से उखड़ने लग गए. जो कुछ व्यवस्था में लोग लगे थे, वह टेंट और पंडाल को पकड़कर थामने की कोशिश कर रहे थे.
टेंट का सामान गिरने से कई लोग हुए घायलः बताया जा रहा है कि धनपुरी इंडोर स्टेडियम के पास पार्क के समीप जैसे ही दूल्हा बारात लेकर पहुंचे. अचानक बारिश होने लगी, लोग खुद को इनडोर स्टेडियम में ले जाकर सुरक्षित कर पाए. बताया जा रहा है कि आंधी के कारण टेंट के परदे और पाइप गिरने से कुछ लोग घायल भी हुए हैं. इस दौरान टेंट का सामान गिरने से धनपुरी कच्छी मोहल्ला से आई दुल्हन के परिजन सोनिया प्रजापति घायल हो गई हैं. उनके सिर पर चोट आई है जिस कारण से बुढार के सरकारी अस्पताल में ले जाकर उनका इलाज कराया गया. वहीं कुछ और लोग भी सामान्य रूप से घायल हुए हैं.