शहडोल। नशीले पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर जिले की पुलिस इन दिनों एक्शन मोड में है. इन दिनों जिले के अलग-अलग थानों में नशा कारोबारियों के खिलाफ जमकर कार्रवाइयां की जा रही हैं. गुरुवार को शहर के कोतवाली थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली, जहां नशे का अवैध कारोबार करने वाले कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों से गांजा सहित कई नशीले पदार्थ बरामद किए गए हैं, जिनकी कीमत लाखों में बताई जा रही है.
नशे के खिलाफ कार्रवाई तेज, कोतवाली पुलिस ने पकड़ा लाखों का मशरूका - Action on illegal drugs
शहडोल जिले में नशीले पदार्थों का कारोबार जोरों पर है, जिसके चलते पुलिस लगातार कार्रवाई भी कर रही है. इसी कड़ी में कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
कोतवाली थाना प्रभारी राजेशचंद्र मिश्रा ने बताया, पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि कोरेक्स, गांजा और अन्य नशीली दवाइयों का लोग क्रय-विक्रय कर रहे हैं, जिसके बाद टीम गठित कर करवाई करने के निर्देश जारी किये गये थे. इसी तारतम्य में सूचना मिलते ही पुलिस ने करवाई की है.
जानकारी के मुताबिक पुलिस को टिप मिली थी कि पुरानी बस्ती में कोरेक्स सीरप का अवैध धंधा किया जा रहा है, जिस पर कार्रवाई की गई. वहीं आईजी बंगला के पीछे वाले में मोहल्ले से कार में गांजा सप्लाई की जानकारी मिली थी, जिसके आधार पर एक महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार कर लिया गया है इन आरोपियों के पास से गांजा सहित कार को भी जब्त कर लिया गया है. गौरतलब है कि इस कर्रवाई में गांजा समेत नशे के करीब लाखों का मशरूका जब्त किया गया है, साथ में एक कार भी बरामद की गई है जिसकी कीमत भी लाखों में है.