मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पड़ोस में रहने वाले युवक ने किया गंदा काम, नाबालिग छात्रा के साथ किया दुष्कर्म, मामला दर्ज - MP News

Minor raped by Neighbour in Shahdol: शहडोल में एक नाबालिग छात्रा के साथ रेप का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि आरोपी नाबालिग का पड़ोसी है. पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

Minor raped by Neighbour in Shahdol
शहडोल में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 23, 2023, 8:37 PM IST

शहडोल।शहडोल जिले में इन दिनों अपराध लगातार बढ़ता ही जा रहा है, अभी ज्यादा दिन नहीं हुए जब एक उपसरपंच ने एक युवती के साथ दुष्कर्म किया था, और अब पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने एक नाबालिग लड़की को ही अपने हवस का शिकार बना लिया. मामला शहडोल जिले के महिला थाने में दर्ज कर लिया गया है.

महिला पुलिस थाना

जब पड़ोस में रहने वाले युवक ने किया गंदा काम :मामला शहडोल जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र का है, जहां एक युवक ने अपने पड़ोस में रहने वाली नाबालिग लड़की के साथ ही दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है, जिसकी शिकायत शहडोल महिला थाने में की गई है. पीड़िता की शिकायत पर महिला थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की तलाश तेजी के साथ की जा रही है.

जानिए पूरी घटना :इस पूरे घटनाक्रम को लेकर बताया जा रहा है की जैतपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिग लड़की जिसकी उम्र लगभग 15 साल है, उस पर पड़ोस में रहने वाले एक युवक की बुरी नजर थी. जब लड़की स्कूल जा रही थी तो युवक ने जबरदस्ती ही उस नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. थाने में शिकायत करते हुए नाबालिग लड़की ने युवक पर आरोप लगाया है की पड़ोसी युवक उसके साथ पिछले दो साल से दुष्कर्म कर रहा है, पीड़िता की शिकायत के बाद महिला थाने में आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी की तलाश पुलिस बड़ी तेजी के साथ कर रही है

ये भी पढ़ें:

इस पूरे मामले को लेकर शहडोल एडिशनल एसपी अंजुलता पटले कहना है कि "15 साल की बच्ची के साथ दुराचार का मामला सामने आया है, जिस पर महिला थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details