शहडोल। जिले में कोरोना वैक्सीनेशन का पहले डोज देने के प्रक्रिया अब भी जारी है. पहले और द्वितीय चरण में हेल्थ केयर वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना वैक्सीन का पहला डोज दिया जा रहा है. अब 22 फरवरी से कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज लगना शुरू होगा. इसके लिए गाइडलाइन जारी की जा चुकी है. पहले चरण में जिन लोगों का टीकाकरण हो चुका है और 28 दिन की अवधि पूरी हो गई है उनको टीके की दूसरी डोज दी जाएगी.
जिले में कोरोना वैक्सीनेशन की स्थिति
जिला टिकाकरण अधिकारी अंशुमन सुनारे ने बताया कि अभी कोविड वैक्सीनेशन हमने दो चरणों में किया है. दो चरणों में हेल्थ केयर वर्कर्स को वैक्सीनेट किया है, जिसमें हमारे पास में 6,900 लोगों का टारगेट था, जिसके अगेंस्ट में हमने 5,147 लोगों को वैक्सीनेट किया है.