मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मौसम ने बदली करवट, तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी

मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश का दौर जारी रहा. शहडोल सहित खरगोन में भी तेज हवाओं के साथ हल्की-फुल्की बूंदाबांदी होती रही.

By

Published : Jun 5, 2021, 11:03 AM IST

rainfall-occured
मौसम ने बदली करवट

शहडोल। जिले में शुक्रवार को अचानक से मौसम बदल गया. सुबह से ही आसमान में घने बादल छाए रहें. शाम होते ही तेज हवाओं का दौर शुरू हो गया. कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी भी देखने को मिली.

मौसम ने बदली करवट

जिले में अचानक ही मौसम ने करवट बदल ली. सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए रहें. कभी तेज चिलचिलाती धूप निकल रही थी, तो कभी बादलों में सूर्य छिप जा रहा था, लेकिन शाम होते ही तेज हवाओं का दौर शुरू हो गया. आंधी-तूफान के बाद कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी प्रारंभ हो गई, जिसके चलते मौसम में ठंडक का अहसास होने लगा.

मौसम ने बदली करवट
मौसम विभाग ने बारिश की जताई थी आशंकाबता दें कि, मौसम विभाग ने जो रिपोर्ट जारी की थी, उसके मुताबिक जिले में बादल छाए रहने और हल्की से मध्यम बारिश होने की आशंका जताई गई थी. वहीं गरज-चमक के साथ तेज हवाओं का दौर चलने की भी संभावना जताई गई थी.

भोपाल में जमकर बारिश, तापमान में आई भारी गिरावट



किसानों ने शुरू की तैयारी

जून माह की शुरुआत होते ही किसानों ने खेती की तैयारी प्रारंभ कर दी है. इस दौरान धान की फसल प्रमुखता से लगाई जाती है. इसकी खेती बड़े रकबे में की जाती है, जिसकी तैयारी किसानों ने शुरू कर दी है. गांव में खाद की ढुलाई और खेतों की साफ-सफाई भी किसान कर रहे हैं.

खरगोन में भी बूंदाबांदी

खरगोन जिले में धूप के साथ-साथ बारिश देखने को मिली, जहां लोगों को 40 डिग्री तापमान से राहत मिली. वहीं इंद्रधनुष ने मौसम को खुशनुमा बना दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details