शहडोल।विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया शुक्रवार को शहडोल जिले के दौरे पर थे, जहां उन्होंने कर्नाटक में कांग्रेस के घोषणा पत्र में बजरंग दल को बैन करने के सवाल पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी है और बड़ी बात कही है. इसी के साथ प्रवीण तोगड़िया शहडोल के बुढार में हिंदू साथी सम्मेलन व त्रिशूल दीक्षांत समारोह कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे हुए थे, जहां प्रवीण तोगड़िया का शहडोल में भव्य स्वागत भी किया गया.
बजरंग दल को बैन मामले पर तोगड़िया का बयान:एक ओर जहां कर्नाटक में कांग्रेस के घोषणा पत्र में बजरंग दल को बैन करने के मामले में सियासी उबाल मचा हुआ है, तो वहीं दूसरी ओर एक दिवसीय शहड़ोल दौरे पर पहुचे अंतरराष्ट्रीय विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने कई बातों को लेकर बेबाकी से अपनी राय रखी. तोगड़िया ने कहा "मेरा स्पष्ट मानना है पिछले 1000 वर्षों से हिन्दू इस्लामिक जिहादी आतंकवाद के हमला का भोग हैं. इन हमलों में करोड़ों लोग मारे गए हैं, मंदिर टूटे हैं, गाय के कत्ल हुए हैं, देश टूटा है, तो हमला करने वाले और हमला का भोग बनने वाले दोनों को एक मापदंड से नहीं देखना चाहिए. अर्थात बलात्कारी को सजा हो समझ में आती है, बलात्कार के भोग बनने वाली महिलाओं को भी साथ में सजा करने की बात हमारे समझ में नहीं आती है इसलिए इस देश में किसी भी हिंदू संगठन पर प्रतिबंध नहीं लगना चाहिए. हिंदू खतरे में हैं और इन्हें जगाने के लिए हम सभी को कार्य करना होगा."