मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दिल दहला देने वाली घटना: SI ने सर्विस रिवाल्वर से पहले पत्नी को मारी गोली, फिर खुद को भी उड़ा दिया - थाना प्रभारी ने पत्नी को गोली मारी

जिले के पनवार थाना प्रभारी ने शहडोल में सर्विस रिवाॅल्वर से पत्नी की हत्या कर दी और फिर खुद भी गोली मारकर खुदकुशी कर ली. दोनों की घटनास्थल पर मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

si commits suicide
दिल दहला देने वाली घटना

By

Published : Oct 30, 2021, 8:55 PM IST

Updated : Oct 30, 2021, 9:25 PM IST

शहडोल। जिले में पुलिस लाइन के वार्ड नंबर-12 में एक सब इंस्पेक्टर और उसकी पत्नी की बंद कमरे में लाश मिली है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है, मौके पर डीएसपी सोनाली गुप्ता और कोतवाली टीआई मौजूद हैं. बताया जा रहा है कि एसआई ने पहले पत्नी को गोली मारी और फिर सर्विस रिवॉल्वर से खुद को भी गोली मार दी. एडिशनल एसपी और एसपी भी मौके का मुआयना करने पहुंचे.

SI ने पत्नी को गोली मारी, फिर खुद को भी उड़ा दिया

जानिए पूरी घटना

जानकारी के मुताबिक एसआई हीरा सिंह रीवा जिले के पनवार थाने में पदस्थ थे. हीरा सिंह परस्ते अनूपपुर जिले के खम्हरिया के रहने वाले थे. बताया जा रहा है कि सब इंस्पेक्टर और उसकी पत्नी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत पटेल नगर में किराये के मकान में रहते थे. रीवा जिले के पनवार थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर आज सुबह ही वहां से निकले था.वो रीवा से शहडोल में आया था. उनका बेटा ट्यूशन पढ़ने गया था. बेटी टीवी देख रही थी. उसने बेटी को बाहर भेजा .फिर टीवी की आवाज तेज करके सर्विस रिवाल्वर से पहले पत्नी को और फिर खुद को गोली मार ली. वारदात में दोनों की घटनास्थल पर मौत हो गई. सूचना के बाद पहुंची सिटी कोतवाली पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मर्चुरी में रखा दिया. आशंका है कि घरेलू कलह को लेकर वारदात हुई है.

रीवा में तैनात थे एसआई हीरा सिंह

पुलिस के उड़े होश! चेन पुलिंग के आरोपी के पास मिला 72 लाख का सोना-चांदी

बंद कमरे में मारी गोली

डीएसपी सोनाली गुप्ता के मुबातिक घटनास्थल सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के पुलिस लाइन से लगे पटेल नगर वार्ड क्रमांक 12 में हुई. हीरासिंह ने खुद को और अपनी पत्नी को एक कमरे में बंद कर​​ लिया था. इसके बाद गोली चलाई थी. शाम 7.30 बजे कमरे का ताला तोड़ा गया. वरिष्ठ ​अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं.

बंद कमरे में पत्नी की हत्या की, फिर खुद को भी मार दी गोली
Last Updated : Oct 30, 2021, 9:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details