शहडोल।जिले का पकरिया गांव इन दिनों सुर्खियों में है, वजह है इस गांव के दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे हैं. 27 जून को पीएम मोदी शहडोल दौरे पर हैं, जहां लालपुर में वो एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वहीं से पकरिया गांव जाएंगे, जहां जनजातीय समुदाय से चर्चा करेंगे और उन्हीं लोगों के साथ उस बगीचे में बैठकर खाना भी खाएंगे. इसकी तैयारी तेजी से चल रही है. पकरिया गांव में भी विकास की बयार बह रही है, लेकिन इस बीच पकरिया गांव की महिलाओं के बारे में जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे, क्योंकि इस गांव की महिलाएं दूसरे गांव के लिए एक मिसाल हैं. इस गांव में महिला सशक्तिकरण की बयार बह रही है.
यहां की महिलाएं नहीं हैं किसी से कम:शहडोल जिले के पकरिया गांव की चर्चा इन दिनों पूरे देश भर में हो रही है. हर कोई इस ग्राम पंचायत को जान रहा है. लोग ये भी जानने की कोशिश कर रहे हैं कि इस गांव में ऐसा क्या खास है जो यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जाएंगे, लोगों से चर्चा करेंगे और उनके साथ कुछ समय बिताएंगे साथ ही भोजन भी करेंगे. बता दें कि शहडोल जिले का ये पकरिया ग्राम पंचायत महिला सशक्तिकरण का एक अनोखा उदाहरण भी है. शहडोल के पकरिया गांव में टोटल मतदाताओं की संख्या 2250 है. पकरिया ग्राम पंचायत में 20 वार्ड आते हैं, जिसमें से 13 वार्डों पर महिला पंचों का कब्जा है. सिर्फ 7 वार्ड ऐसे हैं जहां पुरुष वर्ग के लोग पंच हैं. इतना ही नहीं 4 वार्ड में तो निर्विरोध दो बार यहां महिलाएं पंच बन चुकी हैं. सभी महिलाओं को दूसरी बार ग्रामीणों ने अपने-अपने वार्ड का पंच बनाया है और निर्विरोध चुना है, जो इस गांव के लिए एक मिसाल है.(PM Modi Shahdol visit on 27 june)
इस गांव की सरपंच, उपसरपंच महिला:जिले के पकरिया ग्राम पंचायत की वर्तमान सरपंच और उपसरपंच भी महिला ही है. गांव की जनता ने ग्राम पंचायत में सरपंच गेंदबाई बैगा को चुना है. खास बात ये है कि इस गांव की सरपंच गेंदबाई बैगा पिछले कार्यकाल में भी रही हैं. यहां की उपसरपंच भी महिला ही है जो दीपक चौधरी हैं. ये भी पिछले 5 वर्षों से निर्विरोध उपसरपंच का दायित्व संभाल रहीं हैं और वर्तमान में भी चुनी गई हैं. मतलब पंच और सरपंच के पद पर भी इस गांव में महिलाओं का ही कब्जा बना हुआ है. गांव की बागडोर भी महिलाएं ही संभाल रही हैं.