मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

PM Modi Shahdol Visit: पीएम मोदी का शहडोल दौरा, 1 जुलाई को नहीं होना चाहते परेशान, पढ़ें ये खबर - शहडोल का रूट डायवर्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 जुलाई को शहडोल दौरे पर आ रहे हैं. पीएम के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चौकस है. वहीं दूसरी तरफ पीएम के आगमन को लेकर शहर में रूट डायवर्ट किया गया है. जो इस प्रकार है...

PM Modi Shahdol Visit
पीएम मोदी का शहडोल दौरा

By

Published : Jun 30, 2023, 6:17 PM IST

शहडोल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 जुलाई को शहडोल जिले के दौरे पर आ रहे हैं. जिसकी तैयारी जोर शोर से चल रही है. प्रशासन भी इसके लिए जी जान से जुटा हुआ है. पीएम मोदी के कार्यक्रम में लाखों लोगों के आने की उम्मीद है. जिसके मद्देनजर किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो, इसे देखते हुए पुलिस प्रशासन ने ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया है. डायवर्सन प्लान 1 जुलाई से सुबह 8 बजे से वीआईपी के प्रस्थान तक रहेगा.

यातायात की सुगमता के लए डायवर्सन प्लान:

बटुरा तिराहा डायवर्सन: अनूपपुर से गोहपारू, ब्यौहारी एवं रीवा की ओर जाने वाले दो पहिया/चार पहिया वाहन एवं यात्री बसें इस तिराहे से बायी ओर जाने वाली सड़क पर डायवर्ट होकर गिरवा तिराहा होते हुये, अपने गन्तव्य पर जा सकेंगे. उन्हें बुढ़ार आने की आवश्यकता नहीं है.

गोहपारू थाने के पास से जैतपुर, केशवाही तिराहा डायवर्सन: ब्यौहारी की ओर से अनूपपुर की तरफ जाने वाले
दो पहिया/चार पहिया वाहन एवं यात्री बस इस मार्ग से डायवर्ट होकर गिरवा तिराहा एवं बटुरा तिराहा होते हुये अनूपपुर की ओर जा सकेंगे.

बगिया तिराहा डायवर्सन: उमरिया की ओर से आने वाले वाहन बायपास होकर जो अनूपपुर जाना चाहते हैं, यहां से बगिया तिराहा से सिंहपुर रोड होते हुए सिंहपुर थाने से आगे 14 किमी बमुरा तिराहा से बाये थाना खैरहा, बुढ़ार धनपुरी कॉलेज तिराहा होते हुए अनूपपुर जा सकेंगे.

धनपुरी कॉलेज तिराहा डायवर्सन: ऐसे दो पहिया / चार पहिया वाहन एवं यात्री बस जो धनपुरी, बुढ़ार अनुपपुर से शहडोल, उमरिया की ओर जाना चाहते हैं, वे धनुपरी कॉलेज तिराहा होकर खैरहा थाना बमुरा तिराहा से सिहपुर थाने के सामने से होते हुए एनएच 543 रोड से पोंण्डा नाला होकर बगिया तिराहा होकर जा सकेंगे.

बमुरा तिराहा (थाना सिंहपुर ) डायवर्सन:अनूपपुर से शहडोल, शहडोल से अनूपपुर जाने वाले वाहन इस तिराहे से डायवर्ट हो पायेंगे. जरवाही जैतपुर से पकरिया के रास्ते बुढ़ार की ओर आने वाले दो पहिया,चार पहिया वाहन जरवाही से रुगटा तिराहा होकर बुढ़ार जायेंगे.

शहडोल में लगे पीएम मोदी के होर्डिंग्स

यहां पढ़ें...

कार्यक्रम में आने वाली बसों का रूट प्लान:

बमुरा तिराहा: अनूपपुर की ओर से आने वाली बसें रूंगटा तिराहा, अमलाई चौक, कॉलेज तिराहा, खैरहा थाना-बमुरा तिराहा होते हुए सिंहपुर बगिया तिराहा से लालपुर शहडोल पार्किंग स्थल में आएगी.

  1. रीवा सतना, सीधी, सिंगरौली, एवं शहडोल की ब्यौहारी की ओर से आने वाली बसें सीधे शहडोल आएगी. वाया सोहागपुर थाने के सामने से बायपास रोड से होते हुए कार्यक्रम स्थल की ओर जाएगी.
  2. जबलपुर, डिडौरी, मंडला की वो बसें जो पतखई घाट की तरफ से आएगी. थाना सिंहपुर होते हुए शहडोल से कार्यक्रम स्थल की ओर जाएगी.
  3. उमरिया, कटनी की बसे पाली होकर शहडोल कार्यक्रम स्थल निर्धारित पार्किंग में पहुंचेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details