शहडोल। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मकान नहीं मिलने से परेशान लोगों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर शिकायत की. लोगों की शिकायत है कि उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए प्रमाण पत्र तो दे दिया गया है, लेकिन अभी तक आवास नहीं मिला है.
प्रधानमंत्री आवास योजना का मिल गया प्रमाण पत्र, पर नहीं मिला मकान - housing
प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए प्रमाण पत्र तो दे दिया, लेकिन अब तक आवास न मिला, कलेक्टर के पास पहुंच गए लोग.
प्रधानमंत्री आवास योजना
लोगों का आरोप है कि वोट मांगने तो नेता आ जाते हैं, लेकिन जब कुछ करने की बारी आती है तो कोई कुछ नहीं करता. लोगों ने बताया कि वह अभी भी राधाश्रम में रहते हैं, जिसका उन्हें किराया भरना पड़ता है. उनकी मांग है कि उन्हें समय से मकान दिलाया जाये.
लोगों का कहना है कि उन्होंने कई बार नगरपालिका अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सीएमओ से इसकी शिकायत की है, लेकिन इस मामले को लेकर काई कार्रवाई नहीं की गई.