मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शहडोल में  मिले 5 नए कोरोना संक्रमित मरीज, 2662 हुई संक्रमित मरीजों की संख्या - Number of corona patient

पिछले 24 घंटे में शहडोल में 420 लोगों के कोरोना सैंपल लिए गए. जिसमें 415 जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. जबकि 5 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है.

Number of corona patients decreased in Shahdol
शहडोल में बढ़ी कोरोना की जांच

By

Published : Nov 10, 2020, 8:47 PM IST

शहडोल। पिछले कुछ महीने से कोरोना की जांच जिले में हो रही है. हालांकी अच्छी बात यह है कि शहडोल में लगातार मरीजों की संख्या कम हो रही है. पिछले 24 घंटे में जिले में 420 लोगों के कोरोना सैंपल जांच के लिए लिया गया. जिसमें 415 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव मिली है. जबकि 5 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

शहडोल जिले में अब तक 36,915 लोगों की जांच हो चुकी है. जिसमें 2 हजार 662 लोग पॉजिटव पाए गए, जिसमें 2,559 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं. अक्टूबर के महीने में स्वस्थ होने वालों की संख्या में भी काफी तेजी आई थी, तो वहीं हर दिन मिलने वाले कोरोना पॉजिटव मरीजों की संख्या में भी गिरावट भी दर्ज की गई थी.

शहडोल जिले में अगस्त और सितंबर का महीना कोरोना के कहर के बीच गुजरा. आलम यह रहा कि हर दिन मिलने वाले मरीजों की संख्या में काफी इजाफा देखने को मिला. और एक छोटे से जिले में भी उम्मीद से भी ज्यादा तादाद में कोरोना के पॉजिटिव मरीज मिले, लेकिन अक्टूबर महीने से जिले में कोरोना मरीजों की संख्या घटनी शुरू हुई और रिकवरी रेट भी बढ़ा. जिसके बाद अब लोगों को उम्मीद जगी है कि जिला जल्द ही कोरोना से मुक्त हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details