मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आकार ले रहा आदिवासी अंचल के सपनों का मेडिकल कॉलेज, सौर ऊर्जा से मिलेगी पूरी बिजली - शहडोल मेडिकल कॉलेज

शहडोल का मेडिकल कॉलेज इस साल से शुरू होने जा रहा है जिसकी पूरी तैयारी हो चुकी है. मेडिकल कॉलेज को लेकर हर किसी में बड़ी उत्सुकता है. मेडिकल कॉलेज में बिजली की पूरी सप्लाई सौर ऊर्जा से की जाएगी. जिससे कॉलेज को सस्ते दर में बिजली तो मिलेगी ही, इसके अलावा कॉलेज के खर्चे में भी कमी आएगी.

शहडोल का मेडिकल कॉलेज

By

Published : Jul 4, 2019, 2:46 PM IST

शहडोल।तस्वीरों में दिख रही ये शानदार इमारत कोई कॉर्पोरेट हाउस नहीं है, बल्कि आदिवासी अंचल शहडोल के लोगों का वो सपना है, जो कुछ ही समय में पूरा होने वाला है. जिसके तैयार होते ही आदिवासी बाहुल्य इस अंचल में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमियां दूर हो जाएंगी. ये इमारत है शहडोल का मेडिकल कॉलेज, जो कई मायनों में बेहद खास है.

आकार ले रहा आदिवासी अंचल शहडोल के सपनों का मेडिकल कॉलेज

शहडोल मेडिकल कॉलेज इस क्षेत्र के बिगड़ते स्वास्थ्य को सुधारने में मील का पत्थर साबित होगा और यहां के लोगों को बेहतर इलाज के लिए के दूसरे शहरों का रुख नहीं करना पड़ेगा, जबकि मेडिकल छात्रों को चिकित्सा पद्धति की बेहतर शिक्षा का अनुभव अपने ही शहर में मिल सकेगा. जो उनके अधूरे सपनों के पूरा होने से कम नहीं है. इसके अलावा भी इस मेडिकल कॉलेज में कई और सुविधाएं होंगी, जो इसे और खास बनाती हैं.

मेडिकल कॉलेज के डीन और सीईओ डॉक्टर मिलिंद शिरालकर बताते हैं कि मेडिकल कॉलेज में सप्लाई होने वाली बिजली का पूरा सिस्टम सौर उर्जा से चलेगा, जिससे पूरे अस्पताल में बिजली सप्लाई की जाएगी.

सौर उर्जा से लैस इस मेडिकल कॉलेज में सस्ती बिजली तो मिलेगी ही, साथ ही बिजली की समस्या से भी निजात मिलेगी. इसका निर्माण पूरा होते ही यहां के लोगों का सपना पूरा हो जाएगा क्योंकि लंबे समय से यहां के रहवासी मेडिकल कॉलेज की ओर आस भरी नजरों से देख रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details