शहडोल।तस्वीरों में दिख रही ये शानदार इमारत कोई कॉर्पोरेट हाउस नहीं है, बल्कि आदिवासी अंचल शहडोल के लोगों का वो सपना है, जो कुछ ही समय में पूरा होने वाला है. जिसके तैयार होते ही आदिवासी बाहुल्य इस अंचल में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमियां दूर हो जाएंगी. ये इमारत है शहडोल का मेडिकल कॉलेज, जो कई मायनों में बेहद खास है.
शहडोल मेडिकल कॉलेज इस क्षेत्र के बिगड़ते स्वास्थ्य को सुधारने में मील का पत्थर साबित होगा और यहां के लोगों को बेहतर इलाज के लिए के दूसरे शहरों का रुख नहीं करना पड़ेगा, जबकि मेडिकल छात्रों को चिकित्सा पद्धति की बेहतर शिक्षा का अनुभव अपने ही शहर में मिल सकेगा. जो उनके अधूरे सपनों के पूरा होने से कम नहीं है. इसके अलावा भी इस मेडिकल कॉलेज में कई और सुविधाएं होंगी, जो इसे और खास बनाती हैं.