मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Child Killer Hospital: 48 घंटे में फिर चार बच्चों की मौत, एक प्री मेच्योर भी शामिल

शहडोल में बच्चों की मौत का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. सिलेसिलेवार बच्चों की मौत शहडोल जिला अस्पताल में हो रही है. वहीं पिछले 48 घंटे में चार और बच्चों की मौत हो गई. जिसके बाद यह आंकड़ा बढ़कर 12 हो गया है.

new born baby
नवजात

By

Published : Dec 4, 2020, 4:36 PM IST

Updated : Dec 4, 2020, 4:44 PM IST

शहडोल। शहडोल जिले में बच्चों की मौत का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है, सिलसिलेवार तरीके से बच्चों की मौत हो रही है. अभी 8 बच्चों की मौत का मामला शांत नहीं हुआ था कि एक बार फिर से 48 घंटे में शहडोल जिला चिकित्सालय में 4 बच्चों की मौत हो गई है. जिसके बाद से एक बार फिर से शहडोल जिला अस्पताल सुर्खियों में आ गया है. हालांकि इन चार बच्चों में एक 6 माह में ही पैदा हुआ प्रीमेच्योर बच्चा भी शामिल है, जिसकी मौत हुई है.

फिर 4 बच्चों की मौत

शहडोल जिला अस्पताल में पिछले 48 घंटे में 4 बच्चों की मौत हो गई है. इन 4 बच्चों में 1 छह माह में ही पैदा हुआ 600 ग्राम का बच्चा भी शामिल है, जो प्री मेच्योर था, उसकी भी मौत हो गई है. इस आंकड़े के साथ शहडोल जिले में पिछले 1 हफ्ते में 12 बच्चों की मौत हो चुकी है. जिन चार बच्चों की मौत हुई है. उसमें डिंडोरी की 11 दिन की बच्ची मौत हुई है, जो निमोनिया से पीड़ित थी. इसके अलावा उमरिया जिले के पाली के 7 माह के बच्चे की भी निमोनिया और ब्रेन फीवर से मौत हुई है.

चार बच्चों की मौत के मामले में जानकारी देते सर्जन

जानिए ये चार बच्चे कहां से और कब जिला अस्पताल आए

सिविल सर्जन व्हीएस बारिया ने बताया कि दो दिसंबर को दो बच्चों की मौतें हुई हैं और तीन तारीख को भी दो मौतें हुई हैं. जिसमें 2 दिसंबर को जो मौत हुई है, उसमें ये बच्ची अंडरवेट थी, और 6 से 7 महीने में इसकी डिलीवरी हो गई थी. इसका वजन 6 ग्राम वजन था और बुढ़ार से रेफेर होकर आई थी, जो शहडोल जिला अस्पताल में 30 तारीख को पहुंचीं थी तो वह इतनी सीरियस थी कि उसे वेंटिलेटर पर आते ही रखा गया था. दो तारीख को एक्सपायर हो गई थी.

पढ़ें:24 घंटे में 6 बच्चों की मौत पर जिला अस्पताल की सफाई, एकसाथ मौत को बताया संयोग

1 तारीख को ही डिंडौरी से आई बच्ची जो कि 2 को एक्सपायर हो गई थी. 11 दिन की बच्ची थी ये दोनों नवजात थे. इसके बाद तीन दिसंबर को जिन बच्चों की मौत हुई थी, उसमें एक बच्चा 2 दिसंबर को भर्ती हुआ था जो कि बहुत ही ज्यादा मतलब ह्यपोथरमिया में था, बिल्कुल ठंडा पड़ गया था. उसका टेम्परेचर 30 डिग्री फेरहाइट ही था. उसको भर्ती करके उसका इलाज किया गया. जहां उसे वेंटिलेटर पर रखा गया था. वह भी दो दिसंबर को भर्ती हुआ था और 3 को उसकी मौत हो गई थी.

वहीं चौथी मौत एक बच्चे की हुई थी,जो बीते शाम को भर्ती हुआ था. लिहाजा जिन बच्चों की मौत हुई उनमें से एक बुढ़ार,एक डिंडोरी, एक शहडोल और एक बच्चा उमरिया जिले के पाली का है.

रविवार को चार बच्चों की मौत के बाद सामने आया मामला

गौरतलब है कि रविवार के दिन पिछले 24 घंटे में 4 नवजातओं की मौत का मामला सामने आया था. जिसमें 3 दिन से लेकर के 4 महीने तक के मौत बच्चों की मौत हुई थी. जिसमें पीआईसीयू में तीन और एसएनसीयू में एक बच्चे की मौत हुई थी. उसमें बुढ़ार के अरझूली के 4 माह का बच्चा, सिंहपुर बोडरी गांव के 3 माह का बच्चा, एक 2 माह का बच्चा, ये सभी पीआईसीयू में भर्ती थे. तो वहीं उमरिया जिले की एक बच्ची थी. वहीं नवजात की मौत से हड़कंप मच गया था. इसके बाद रविवार के दिन ही एक और बच्चे की मौत की खबर आई थी.

पढ़ें:शहडोल में 48 घंटे में 6 नवजात बच्चों की मौत पर सवाल, कमिश्नर ने अभिभावकों को ठहराया जिम्मेदार

पिछले 6 दिनों में बच्चों की मौत का आंकड़ा पहुंचा 12

वहीं सोमवार तक पिछले 48 घंटे में बच्चों की मौत आंकड़ा बढ़कर 6 पहुंच गया था.वहीं मंगलवार तक दो बच्चों की मौत के बाद शहडोल जिला अस्पताल में बच्चों की मौत का आंकड़ा 8 पहुंच चुका था. मंगवालर के बात शुक्रवार तक पिछले 48 घंटे में 4 और बच्चों की मौत का मामले सामने आया है. जिसके बाद यह आंकड़ा 12 पहुंच चुका है.

एसएनसीयू वार्ड में 20 बेड, जबकि 22 बच्चें अभी भी भर्ती

शहडोल जिला चिकित्सालय के एसएनसीयू वार्ड में अभी मौजूदा समय में 22 बच्चे भर्ती हैं. जबकि 20 बेड उपलब्ध हैं तो वही पीआईसीयू में 10 बेड उपलब्ध है. जिसमें 9 बच्चे भर्ती हैं.

Last Updated : Dec 4, 2020, 4:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details