शहडोल। बेटियां देश का भविष्य हैं, एक बेटी कई भूमिकाएं निभाती है. 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है. इस मौके पर हम एक ऐसी नन्हीं बालिका की बात करेंगे, जो महज 12 साल की उम्र में बड़े कमाल कर रही है. नन्हीं बालिका को संभाग भर में स्पीड स्टार का दर्जा दिया गया है. इतना ही नहीं अब ये छोटी सी लड़की स्टेट लेवल की तैयारी कर रही है, जिसमें उसके साथ दौड़ में बड़ी उम्र की लड़कियां भी शामिल होंगी और वहां भी अपने खेल का जादू बिखेरने को ये बालिका बेकरार है.
संभाग की स्पीड स्टार:शहडोल के गोरतरा गांव में सिमरन सिंह रहती है. इसकी उम्र अभी महज 12 साल के बीच में है. सिमरन सिंह इन दिनों संभाग भर में सुर्खियों में है. सिमरन सिंह मुख्यमंत्री कप में अभी हाल ही में स्टेट लेवल के लिए सिलेक्ट हुई है, जिसमें उसने संभाग भर में एथलेटिक्स के रनिंग प्रतियोगिता में अव्वल दर्जा हासिल किया है. इसके बाद उसे अब संभाग का स्पीड स्टार कहा जाने लगा है. उसकी स्पीड देखकर हर कोई हैरान है.
अंडर-18 मुकाबले में पहला स्थान:मुख्यमंत्री कप में संभागीय स्तरीय मुकाबले हुए थे, जिसमें एथलेटिक्स के रनिंग प्रतियोगिता में सिमरन सिंह ने पहला स्थान हासिल किया. इस मुकाबले की खास बात ये थी कि, एथलेटिक्स के रनिंग प्रतियोगिता में अंडर-18 तक की लड़कियों को शामिल होना था. इसमें 12 साल की बच्ची सिमरन सिंह ने भी हिस्सा लिया था. सिमरन सिंह ने पहले ब्लॉक स्तर, जिला स्तर और फिर संभाग स्तर में अपने स्पीड से सबको चौका दिया. सिमरन ने 1 हजार मीटर की दौड़ को करीब 4 मिनट 20 सेकेंड में पूरा किया. अपने से 4 से 5 साल बड़ी उम्र की लड़कियों को भी बच्ची ने पीछे कर दिया.
स्टेट लेवल के लिए सिलेक्ट:एथलेटिक्स के एनआईएस कोच धीरेंद्र सिंह बताते हैं कि, मुख्यमंत्री कप में यह लड़की स्टेट लेवल के लिए सिलेक्ट हो गई है. यहां भी अंडर 18 तक की लड़कियां शामिल होंगी. जिसमें सिमरन भी शामिल होगी. बताया जा रहा है कि, जिस तरह कि इसकी स्पीड है, जितना यह मेहनत कर रही है, उसे देखकर सभी यही उम्मीद लगा रहे हैं कि लड़की स्टेट लेवल में भी कमाल कर सकती है.