मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Shahdol बोलेरो में अज्ञात हमलावरों ने युवक को मारी गोली, हालत गंभीर, जबलपुर रेफर

शहडोल जिला इन दिनों अपराधों को लेकर लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. यहां आए दिन क्राइम बढ़ता ही जा रहा है. ताजा मामला शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना थाना का है. मऊ गांव में बोलेरो में सवार होकर अज्ञात हमलावर आए और युवक को गोली मार दी. इसके बाद आराम से फरार हो गए. युवक की स्थिति गंभीर है, जिसे जबलपुर रेफर कर दिया गया है.

By

Published : Feb 2, 2023, 5:00 PM IST

Updated : Feb 2, 2023, 5:11 PM IST

Unknown assailants shot young man
बोलेरो में अज्ञात हमलावरों ने युवक को मारी गोली

शहडोल।थाना प्रभारी समीर खान ने बताया कि अज्ञात हमलावर बोलेरो में सवार होकर आए थे.आलिप पाठक से मोबाइल लूटने का प्रयास किया. जब वह मोबाइल नहीं दिया और विरोध होने लगा तो हमलावरों ने उसे गोली मार दी.घायल युवक मऊ का रहने वाला है, जो मजदूरी करता है. देर रात काम से लौटकर अपने घर जा रहा था. तभी रास्ते में बदमाशों ने उसे रोक लिया और मोबाइल छीनने का प्रयास किया. गोली लगने के बाद युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों की टीम ने उसे जबलपुर के लिए रेफर कर दिया है.

ग्रामीणों ने लगाए ये आरोप :इस पूरे घटनाक्रम को लेकर ग्रामीणों ने भी बड़ा आरोप लगाया है. उनका कहना है यह इस तरह की वारदात को अंजाम कोई और नहीं बल्कि रेत का काम कर रही रेत कंपनी के गुर्गों ने किया है. उन्होंने ही गोली मारी है. संदेह के आधार पर कुछ युवकों को भी ग्रामीणों ने पकड़ा है, जिन्हें ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया है. गौरतलब है कि इन दिनों शहडोल जिले में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. इसी से अंदाजा लगा सकते हैं कि किस तरह से बोलेरो में अज्ञात हमलावर आते हैं और किसी भी युवक को गोली मार देते हैं. फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है और कुछ संदेहियों को भी पुलिस ने उठाया है और उनसे भी पूछताछ कर रही है.

Bhind Crime News: ग्राहक बनकर आए बदमाशों ने दुकानकार को पीटा, घटना CCTV में कैद

मेडिकल कॉलेज के कर्मचारी भूख हड़ताल :शहडोल जिले के मेडिकल कॉलेज के आउटसोर्स कर्मचारी अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं. सुबह से ही भूख हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों ने कहा कि क्या करें, वेतन मिल नहीं रहा है. इतना वेतन भी नहीं है कि दो तीन महीने का खर्च चल जाए. बुधवार को आउट सोर्स कर्मचारियों ने भूख हड़ताल में बैठने के पहले मेडिकल कॉलेज के डीन एवं संबंधित अधिकारियों को लिखित सूचना दी थी और गुरुवार सुबह से ही भूख हड़ताल में बैठकर विरोध जता रहे हैं. कर्मचारियों ने अपने दिए गए पत्र में साफ लिखा है कि दिसंबर महीने का वेतन भुगतान आज तक तक नहीं हो पाया है. गौरतलब है कि पहले भी उन्होंने विरोध प्रदर्शन किया था, जिस पर प्रबंधन ने पूर्व में आश्वासन दिया था कि जल्द से जल्द पेमेंट की दिक्कत सॉल्व हो जाएगी.

Last Updated : Feb 2, 2023, 5:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details