शहडोल में ट्रैक्टर पलटने से 3 किसानों की मौत, वजह सुनकर चौंक गए गांव के लोग - शहडोल में ट्रैक्टर पलटने से 3 किसानों की मौत
Tractor overturn in Shahdol 3 farmers died: शहडोल में बीते 24 घंटे में ट्रैक्टर पलटने के दो हादसों में 3 किसानों की मौत हो गई. पहला हादसा ब्यौहारी थाना क्षेत्र में हुआ जहां दो किसानों की मौत हो गई.वहीं दूसरा हादसा कोल्लूहा नवाटोला गांव में हुआ.जहां एक किसान की ट्रैक्टर के नीचे दबने से मौत हो गई.दोनों ही जगह किसान जुताई का काम कर रहे थे.
शहडोल। शहडोल जिले में दो अलग-अलग जगहों पर ट्रैक्टर पलटने से तीन किसानों की मौत हो गई है. शनिवार को एक ट्रैक्टर दुर्घटना हुई थी, जिसमें दो किसान ट्रैक्टर में दब गए थे. जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई थी. रविवार को कृषि कार्य में लगा एक ट्रैक्टर फिर पलट गया, जिसके इंजन में दबने से चालक किसान की मौत हो गई.
जानिए पूरा मामला:शहडोल जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र के कोल्लूहा नवाटोला गांव का यह मामला है. कोल्लूहा नवाटोला के रहने वाले सुद्धु सिंह गोंड ट्रैक्टर लेकर घर से निकला और पास ही स्थित खेत में जुताई कर रहा था. तभी ट्रैक्टर अचानक अनकंट्रोल हो गया और पलट गया. जिसके इंजन में चालक दब गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
दो साथी हो गए फरार: इस घटना के बाद उसके दो अन्य साथी मौके से फरार हो गए. घटना की जानकारी लगते ही डायल हंड्रेड को बुलाया गया. इसके साथ ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और मृतक के शव को इंजन के नीचे से पुलिस ने निकलवाया. जैतपुर थाना प्रभारी भानु प्रताप सिंह का कहना है कि घटना के दौरान उसके साथ दो और लोग थे जो मौके से भाग गए हैं. उनकी तलाश की जा रही है और मामले की पूरी पड़ताल की जा रही है.
एक दिन पहले दो किसानों की मौत: इससे पहले शनिवार को जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र में खेत की जुताई के लिए एक ट्रैक्टर जा रहा था तभी रास्ते में तालाब में वह ट्रैक्टर जा घुसा और पलट गया. इस हादसे में दो किसानों की मौत हो गई थी. और अब रविवार को फिर एक ट्रैक्टर के पलटने से एक किसान की मौत हो गई.