शहडोल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां काफी तेज हो गई हैं, 21 अक्टूबर से नामांकन फॉर्म भरने का दौर भी शुरू हो गया है. कांग्रेस ने जहां शहडोल की तीनों विधानसभा सीटों पर पहले ही अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया था, लेकिन बीजेपी ने शहडोल जिले के ब्यौहारी विधानसभा सीट पर अब तक अपने प्रत्याशी के नाम का ऐलान नहीं किया था, लेकिन 21 अक्टूबर को जब बीजेपी ने पांचवी सूची जारी की तो उसमें एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी ने अपने वर्तमान विधायक पर ही दाव खेला है और शरद कोल को एक बार फिर से टिकट दे दिया है. यौहारी में शरद कोल पर दांव
भाजपा ने शरद कोल पर खेला दांव:भारतीय जनता पार्टी ने शहडोल जिले के जयसिंहनगर और जैतपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए तो अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान काफी पहले ही कर दिया था, जयसिंहनगर से जहां जैतपुर की वर्तमान विधायक मनीषा सिंह को टिकट दिया, तो वहीं जैतपुर विधानसभा से जयसिंहनगर के वर्तमान विधायक जय सिंह मरावी को टिकट दिया, मतलब जयसिंहनगर और जैतपुर विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशियों की अदला-बदली कर दी, लेकिन जिले की ब्यौहारी विधानसभा सीट पर अब तक नाम का ऐलान नहीं किया था, और सस्पेंस लगातार बरकरार था, और जैसे ही कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी के नाम का ऐलान किया, उसके बाद अब भारतीय जनता पार्टी ने भी अपने प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया है. ब्यौहारी विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने आखिर में शरद कोल का टिकट फाइनल कर ही दिया.
कोल समाज पर बीजेपी का फोकस:भारतीय जनता पार्टी ने शरद कोल पर दांव खेलकर एक बार फिर से बता दिया है, कि उसका पूरा फोकस कोल समाज के वोटर्स पर ज्यादा है. साल 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस छोड़कर शरद कोल भाजपा में आए थे और भाजपा ने उन्हें तुरंत ही टिकट भी दे दिया था, शरद कोल स्वर्गीय जुगलाल कोल के पुत्र हैं.