मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विश्व दिव्यांग दिवस: कई कार्यक्रमों का किया गया आयोजन, बच्चों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा - chhindwara news

विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर पूरे प्रदेश में कई कार्यक्रम किए गए. इस दौरान खेलकूद प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया. जिसमें दिव्यांग बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.

many-programs-across-the-state-on-world-divyang-day
विश्व दिव्यांग दिवस पर प्रदेशभर में कई कार्यक्रम

By

Published : Dec 4, 2019, 12:07 AM IST

शहडोल/छिंदवाड़ा/श्योपुर। विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर पूरे प्रदेश में कई कार्यक्रम किए गए. इस दौरान खेलकूद प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें दिव्यांग बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.

विश्व दिव्यांग दिवस: कई कार्यक्रमों का किया गया आयोजन

शहडोल में हुआ विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन
शहडोल के महात्मा गांधी स्टेडियम में जिला स्तर पर दिव्यांगों के लिए खेलकूद प्रतियोगिता, कला प्रदर्शन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस दौरान एथलेटिक्स में दौड़, गोला फेंक, भाला फेंक, लंबी कूद, ऊंची कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. इसके साथ ही कला प्रदर्शन में फोटोग्राफी, पेंटिंग, ड्रेस मेकिंग, सिलाई- बुनाई, कढ़ाई, आदि कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

छिंदवाड़ा में लगे पोस्टर पर विवाद
छिंदवाड़ा जिले में कार्यक्रम स्थल के गेट पर विश्व विकलांग दिवस का बोर्ड लगाया गया. जबकि एक साल पहले प्रधानमंत्री द्वारा विकलांग की जगह 'दिव्यांग' शब्द का इस्तेमाल करने की सलाह दी थी. इस मामले में उपसंचालक एसके गुप्ता का कहना है कि पूरी दुनिया में यह दिन विश्व विकलांग दिवस के नाम से मनाया जाता है. इसलिए बोर्ड पर विश्व विकलांग दिवस नाम लिखवाया गया.

श्योपुर में भी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन
दिव्यांगों को प्रोत्साहित करने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस दौरान हाथ-पैर और नेत्र से हीन दिव्यांग बच्चों ने दौड़ प्रतियोगिता में भाग लिया अग्रणी स्थान आने वाली छात्रों को पुरस्कृत किया गया. इस मौके पर विधायक बाबू चंदेल, कलेक्टर बसंत कुर्रे, एसपी नगेंद्र सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details