शहडोल। जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है. हर दिन कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है जिसे देखते हुए पहले से ही जिले में 26 अप्रैल तक के लिए कोरोना कर्फ्यू लगा हुआ है. लेकिन आज एक बार फिर से आपदा प्रबंधन की बैठक हुई जिसमें कई अहम फैसले लिए गए साथ ही शनिवार और रविवार को संपूर्ण कोरोना कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया गया है.
- आपदा प्रबंधन की बैठक के कई अहम फैसले
शहडोल में आज जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में आपदा प्रबंधन की बैठक की गई. जिसमें बढ़ते कोरोना संक्रमण पर रोक लगाने के लिए कई अहम फैसले लिए गए, बैठक में फैसला लिया गया है कि जिले में शनिवार और रविवार को संपूर्ण कोरोना कर्फ्यू रहेगा और शहरी क्षेत्रों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी अब कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा. जिले के पंचायत भवनों में कोविड मरीजों को क्वॉरेंटाइन करने की व्यवस्था भी की गई है.
- शादियों में 25 लोगों को अनुमति, बनाए जाएंगे माइक्रो कंटेंनमेन्ट ज़ोन
आपदा प्रबंधन की बैठक में फैसला लिया गया है कि अब शादी समारोह में 25 से अधिक लोग शामिल नहीं हो सकेंगे साथ ही शादी समारोह में मास्क का उपयोग और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाना अनिवार्य है. बैठक में ये भी फैसला किया गया है कि शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी जहां कोरोना पॉजिटिव केस अधिक मिल रहे हैं वहां माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए जाएंगे.