मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आपके काम की खबर: क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में हुए अहम फैसले - शहडोल में आपदा प्रबंधन

शहडोल में आपदा प्रबंधन की बैठक आयोजित की गई जिसमें कई अहम फैसले लिए गए. जिनमें शनिवार और रविवार को संपूर्ण कोरोना कर्फ्यू रहेगा, इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी अब कोरोना कर्फ्यू रहेगा.

Many decisions taken in Crisis Management meeting in shahdol, know the news of your work
क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में हुए कई फैसले, जानिए अपने काम की खबर

By

Published : Apr 26, 2021, 10:56 AM IST

शहडोल। जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है. हर दिन कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है जिसे देखते हुए पहले से ही जिले में 26 अप्रैल तक के लिए कोरोना कर्फ्यू लगा हुआ है. लेकिन आज एक बार फिर से आपदा प्रबंधन की बैठक हुई जिसमें कई अहम फैसले लिए गए साथ ही शनिवार और रविवार को संपूर्ण कोरोना कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया गया है.

जानिए आपके काम की खबर, क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में हुए कई फैसले
  • आपदा प्रबंधन की बैठक के कई अहम फैसले

शहडोल में आज जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में आपदा प्रबंधन की बैठक की गई. जिसमें बढ़ते कोरोना संक्रमण पर रोक लगाने के लिए कई अहम फैसले लिए गए, बैठक में फैसला लिया गया है कि जिले में शनिवार और रविवार को संपूर्ण कोरोना कर्फ्यू रहेगा और शहरी क्षेत्रों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी अब कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा. जिले के पंचायत भवनों में कोविड मरीजों को क्वॉरेंटाइन करने की व्यवस्था भी की गई है.

  • शादियों में 25 लोगों को अनुमति, बनाए जाएंगे माइक्रो कंटेंनमेन्ट ज़ोन

आपदा प्रबंधन की बैठक में फैसला लिया गया है कि अब शादी समारोह में 25 से अधिक लोग शामिल नहीं हो सकेंगे साथ ही शादी समारोह में मास्क का उपयोग और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाना अनिवार्य है. बैठक में ये भी फैसला किया गया है कि शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी जहां कोरोना पॉजिटिव केस अधिक मिल रहे हैं वहां माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए जाएंगे.

खरगोन में बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, 26 अप्रैल तक रहेगा जारी

  • 11 बजे तक ही बेच सकेंगे सब्जी और दूध

एसपी ने कहा है कि सब्जी और दूध विक्रेता 11 बजे तक नगर पालिका ने जो आरक्षित वार्ड तय किए हैं उसके तहत वार्डों में घूम घूम कर ही विक्रय कर सकेंगे, कोरोना कर्फ्यू में व्यापारिक प्रतिष्ठान पूर्णत: बंद रखेंगे साथ ही बिना मास्क लगाए घूमते पाए जाने पर व्यक्तियों को खुली जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी.

  • स्थापित होगी एयर स्प्रेशन यूनिट

बैठक में कलेक्टर ने बताया कि जिला अस्पताल में एयर स्प्रेशन यूनिट और मेडिकल कॉलेज में भी एक एयर स्प्रेशन यूनिट स्थापित की जा रही है जिससे जिले में 200 सिलेंडर प्रति दिन भर सकेंगे और ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित हो सकेगी.

गौरतलब है कि शहडोल जिले में पहले ही 26 अप्रैल तक के लिए कोरोना कर्फ्यू लगा हुआ है जिले में कोरोना का संक्रमण लगातार फैलता ही जा रहा है और हर दिन मिलने वाले कोरोना मरीजों की संख्या भी बढ़ती जा रही है जिसके मद्देनजर प्रशासन और सख्ती बरतने के मूड में नजर आ रहा है जिसके तहत ये फैसले किये गए हैं. वर्तमान में शहडोल जिले में 1,455 कोरोना के एक्टिव केस हैं, कोरोना से जिले में अब तक 52 लोगों की मौत भी हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details