शहडोल। जिले में किसानों की ऋण माफी, किसान के धान उपार्जन भुगतान का पैसा प्रभावित हो सकता है. जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शहडोल के कर्मचारी एक दिन के हड़ताल पर जाने वाले हैं. जिसके लिए उन्होंने आज बैंक प्रशासक को ज्ञापन भी सौंपा है.
प्रभावित हो सकती है किसानों की ऋण माफी योजना, हड़ताल पर रहेंगे कर्मचारी, देखिए पूरी खबर - जिला सहकारी केंद्रीय बैंक
शहडोल में किसानों की ऋण माफी और किसान के धान उपार्जन भुगतान का पैसा प्रभावित हो सकता है. जिसके लिए जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शहडोल के कर्मचारी एक दिन के हड़ताल पर जाने वाले हैं.
कर्मचारी संघ के अध्यक्ष निर्मल कुमार पांडे ने बताया कि आयुक्त और पंजीयक महोदय ने सातवां वेतन मान लागू कर दिया है, लेकिन बैंक प्रशासक की वजह से इसका फायदा इन कर्मचारियों को नहीं मिल पा रहा है. वही सातवां वेतनमान इनके वेतन में नहीं लग पा रहा है. इसके लिए कई बार कर्मचरियों ने बैंक प्रशासक को जानकारी दी, लेकिन आश्वाशन के अलावा कुछ नहीं मिला, जिसके बाद उन्होंने हड़ताल का फैसला लिया है और साथ ही चेतावनी भी दी है की अगर इस एक दिन के हड़ताल में भी कुछ नहीं हुआ तो सभी कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले जायेंगे.
गौरतलब है की अगर कर्मचारी हड़ताल पर चले जाते हैं तो किसानों की ऋण माफ़ी का कार्य प्रभावित हो सकता है. और इसके अलावा किसान के धान उपार्जन का भुगतान का पैसा भी प्रभावित हो सकता है.