शहडोल। कुशाभाऊ ठाकरे जिला अस्पताल आए दिन सुर्खियों में रहता है, एक बार फिर से ये अस्पताल सुर्खियों में है, जहां 24 घंटे के अंदर 6 मासूम बच्चों की मौत हो गई. घटना के बाद से ही अस्पताल में हड़कंप मच गया है, जबकि अस्पाल प्रबंधन भी इस मामले में सफाई देता नजर आ रहा है.
जिला अस्पताल के प्रभारी सिविल सर्जन डॉक्टर मुकुंद चतुर्वेदी ने बताया कि सभी बच्चे हाइली क्रिटिकल कंडीशन में थे, एक साथ 24 घंटे के अंदर 6 बच्चों की मौत एक संयोग है, हमारे स्टाफ ने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की थी. मृत बच्चों में से दो बच्चे बच्चा वार्ड के हैं, जबकि दो बच्चे एसएनसीयू के हैं और दो बच्चे पीडियाट्रिक पीआईसीयू के हैं. उन्हें सीरियस निमोनिया था और शॉक की अवस्था में अस्पताल लाया गया था.