मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Sunday Jyotish Guru Rashifal: इन राशि के जातकों के लिए है उत्तम समय, ये रहें सावधान, जानिए आज का राशिफल

रविवार को जिन तीन राशि के जातकों की बात करने जा रहे हैं उनमें कुंभ राशि के जातको थोड़ा सावधान रहना पड़ेगा, क्योंकि समय उनके अनुकूल नहीं रहेगा. वहीं, मकर और मीन राशि के जातकों के लिए उत्तम समय का अनुमान है, क्या कहते हैं इन तीनों ही राशि को लेकर ज्योतिषाचार्य, कैसा रहेगा इनका दिन और किस तरह की सावधानी इन्हें बरतनी होगी, कहां मिलेगी सफलता और कहां होगी हानि,जानिए ज्योतिष आचार्य सुशील शुक्ला शास्त्री से...(Sunday Jyotish Guru Rashifal)

Sunday Ka Rashifal
आज का राशिफल

By

Published : Dec 25, 2022, 6:44 AM IST

आज रविवार 25 दिसंबर 2022 है. ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री के मुताबिक 25 दिसंबर से 27 दिसंबर तक मकर राशि और मीन राशि के जातकों के लिए जहां उत्तम समय रहेगा, तो वहीं कुम्भ राशि के जातको के लिए उतार चढ़ाव भरा समय रहेगा. (Sunday Jyotish Guru Rashifal)

मकर राशि- मकर राशि के जातकों की बात करें तो 25 दिसंबर से 27 दिसंबर तक मकर राशि के जातकों का समय उत्तम रहेगा, स्वास्थ्य संबंधित कोई भी परेशानी नहीं होगी, अपने परिजनों से कोई वाद-विवाद नहीं होगा, चना, गुड़, गेहूं, हल्दी के भाव बढ़ेंगे, घर में कोई मांगलिक कार्य होंगे. मकर राशि के जातक गुड़ तिल का दान करें उत्तम फल की प्राप्ति होगी और समय भी बेहतर होगा.

कुंभ राशि-कुंभ राशि वाले जातकों की बात करें तो इस राशि के जातकों के लिए 25 दिसंबर से 27 दिसंबर तक इस राशि के जातक सावधान रहें, शनि की साढ़ेसाती के कारण हर कार्य में परेशानी उलझन रहेगी, पेट में दर्द, आलस हर कार्य में रुकावट पैदा करेगा और बनने वाले काम भी बिगड़ेंगे. व्यापार में घाटा होगा, ऐसे जातक पीपल के पेड़ में जल छोड़ें और तिल चावल अवश्य चढ़ाएं.

Horoscope For 25 December: कर्क राशि के जातकों के लिए गोल्डन है शुभ रंग, जानें क्या कहता है आपका भाग्य

मीन राशि- मीन राशि वाले जातकों की बात करें तो 25 दिसंबर से 27 दिसंबर के बीच मीन राशि वाले जातकों का समय उत्तम रहेगा मन में उत्साह स्थिरता बनी रहेगी, साहसिक तरीके से कठिन कार्य करेंगे और सफल होंगे राजनीति में सफल होंगे, व्यापार में लाभ मिलेगा विद्यार्थी पीला तिलक लगाएं मन एकाग्र होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details