शहडोल।जिले के गांधी स्टेडियम में हीरालाल गायकवाड़ ट्रॉफी के लिए शहडोल और चंबल के बीच मैच खेला जा रहा है. मुकाबला चार दिवसीय है, जहां आज मैच का तीसरा दिन था. रविवार को मैच का चौथा दिन है और शहडोल की टीम जीत से महज 1 विकेट ही दूर है.
हीरालाल गायकवाड़ ट्रॉफी: चंबल के खिलाफ जीत से बस 1 विकेट दूर शहडोल - शहडोल
शहडोल में हीरालाल गायकवाड़ ट्रॉफी के लिए शहडोल और चंबल के बीच चार दिवसीय है मैच खेला जा रहा है. जिसमें शहडोल की टीम जीत से महज 1 विकेट ही दूर है.
हीरालाल गायकवाड़ ट्रॉफी के लिए शहडोल जीत से बस 1 विकेट दूर
अंडर-18 हीरालाल गायकवाड़ ट्रॉफी में चंबल की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 188 रन पर ढेर हो गई. जिसके जवाब में शहडोल की टीम ने 457 रन 9 विकेट पर अपनी पारी घोषित कर दी. इस तरह से पहली पारी में शहडोल की टीम ने 287 रन की बढ़त हासिल की. दूसरी पारी में भी मैच के तीसरे ही दिन ही चंबल की टीम के 9 विकेट गिर चुके है. जबकि 187 रन ही बने है. शहडोल टीम के गेंदबाजों ने दूसरी पारी में भी शानदार गेंदबाजी की.