मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शहडोल में कोरोना के चार और मरीज हुए ठीक, अब केवल 6 एक्टिव केस

शहडोल में भी कोरोना के मरीज तेजी से रिकवर हो रहे हैं. चार और मरीजों के ठीक हो जाने के बाद अब जिले में कोरोना के केवल 6 एक्टिव केस बचे हैं. शहडोल जिले में कोरोना के 16 मरीज मिले थे.

shahdol news
शहडोल न्यूज

By

Published : Jun 13, 2020, 1:17 PM IST

शहडोल।जिले के लिए एक अच्छी खबर आई है. कोरोना के चार और मरीज अब ठीक होकर अपने घर लौट गए हैं. जिसके बाद अब शहडोल जिले में कोरोना के केवल 6 एक्टिव मरीज बचे हैं. इन सभी मरीजों का इलाज शहडोल मेडिकल कॉलेज में चल रहा था.

शहडोल में कोरोना के चार मरीज ठीक

चारों मरीजों के ठीक होने के बाद मेडिकल कॉलेज के स्टाफ और कलेक्टर ने फूल बरसा कर मरीजों को डिस्चार्ज किया. डॉक्टरों ने मरीजों को ठीक होने के बाद अभी सात दिनों तक होम आइसोलेट रहने की हिदायत दी है. शहडोल में केवल 16 कोरोना मरीज मिले थे, जिनमें से 10 मरीज ठीक होने के बाद अब केवल 6 मरीज ही पॉजिटिव बचे हैं.

डॉक्टरों का कहना है कि बचे हुए मरीज भी जल्द ही ठीक हो जाएंगे. लेकिन जिले में कोरोना और न बढ़े इसके लिए लोगों को सतर्कता बरतनी जरुरी है. इसलिए घर से बाहर निकलते वक्त मास्क लगाने के साथ ही सोशल डिस्टेंस का पालन जरुर करें और लगातार हाथों को साबुन और सेनिटाइजर से साफ करते रहें. जो चार मरीज ठीक होकर अपने घर रवाना हुए उनमें से तीन मरीज ककरहाई गांव और एक मरीज गोड़ारू गांव का रहने वाला था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details