मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शहडोल: स्वतंत्रता दिवस परेड की कमान पहली बार महिला पुलिस कर्मियों के हाथ - महिला पुलिस

शहडोल जिले में पहली बार महिला पुलिसकर्मियों को परेड की कमान सौंपी गई है. उनके उत्साह को बढ़ाने के लिए पुलिस प्रशासन ने ये फैसला लिया है.

परेड की रिहर्सल करती महिला पुलिसकर्मी

By

Published : Aug 14, 2019, 3:20 PM IST

शहडोल। जिले के लिए 73वां स्वतंत्रता दिवस खास है, क्योंकि पहली बार जिला मुख्यालय में होने वाली परेड की कमान महिला पुलिस कर्मियों को सौपी गई है. महिलाओं को आगे लाने के लिए पुलिस प्रशासन ने ये फैसला लिया है.अभी तक जिला मुख्यालय में 15 अगस्त और 26 जनवरी को होने वाली परेड का नेतृत्व रक्षित निरीक्षक और सूबेदार करते थे, पर इस बार 15 अगस्त को होने वाली परेड में महिला सशक्तिकरण का नजारा देखने को मिलेगा.

महिला पुलिसकर्मियों को सौंपी परेड की कमान

जिला मुख्यालय के गांधी स्टेडियम में होने वाली परेड में प्रशिक्षु डीएसपी सोनाली गुप्ता को प्लाटून कमांडर और महिला सूबेदार प्रियंका शुक्ला को परेड-2 आईसी की जिम्मेदारी सौपी गई है.एसपी अनिल सिंह बताते है कि इस बार हमारी कोशिश रही है कि महिला अधिकारी को परेड की कमान दी जाए, जिससे उनका उत्साह भी बढ़ेगा और उनको आगे आने का भी मौका मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details