मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शहडोल: 24 घंटे में 5 कोरोना मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज, अब सिर्फ 2 एक्टिव केस - शहडोल कोरोना संक्रमित मरीज

शहडोल जिले में पिछले 24 घंटे में जिले के 5 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. इसमें से चार मरीज रविवार को स्वस्थ हुए हैं, वहीं एक मरीज आज स्वस्थ हुआ है. इस तरह जिले में अब केवल दो ही एक्टिव मरीज हैं.

five-corona-patients-discharged-from-hospital-in-shahdol
24 घंटे में 5 मरीज कोरोना मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज

By

Published : Jul 6, 2020, 10:07 PM IST

शहडोल। कोरोना को लेकर जिले के लिए अच्छी खबर है, पिछले 24 घंटे में जिले के 5 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. 4 मरीज बीते रविवार को स्वस्थ होकर अपने घर लौटे थे, तो एक मरीज आज स्वस्थ होकर अपने घर वापस लौटा. अभी हाल में जिला मुख्यालय के शिवम कॉलोनी में पति-पत्नी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप मच गया था, लोग डरे हुए थे. लेकिन अब जब पिछले 24 घंटे में 5 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे तो लोगों ने राहत की सांस ली है.


बीते रविवार को 4 लोग स्वस्थ हुए, जिसमें से धनपुरी के 3 और बुढ़ार का एक युवक स्वस्थ होकर अपने घर लौटा है, तो वहीं आज धनपुरी का ही एक और युवक स्वस्थ होकर अपने घर लौटा है. सभी को एंबुलेंस के माध्यम से उनके घरों में छोड़ा गया है. कोरोना से स्वस्थ होकर घर लौटने के बाद सभी के परिजनों के खुशी का ठिकाना नहीं रहा, सभी ने बड़े ही उत्साह के साथ घर लौटे लोगों का स्वागत किया.

अब केवल 2 एक्टिव केस
पिछले 24 घंटे में 5 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद अब जिले में कोरोना के महज 2 एक्टिव केस ही बाकी हैं. जिनका स्वास्थ्य अब ठीक बताया जा रहा है. ऐसे मे उनके भी जल्द ही स्वस्थ होने की संभावना है. वहीं जिले में 24 कोरोना केस मे से 22 ठीक होकर सकुशल अपने घर लौट चुके हैं.

अब केवल 2 एक्टिव केस

ABOUT THE AUTHOR

...view details