शहडोल। इस साल देर तक बारिश होने से पहले ही खेतों में नमी थी, वहीं पिछले दिनों शहडोल में हुई बारिश ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. जहां किसान धान की फसल के बाद गेंहू की फसल की बुवाई करने की तैयारी में थे. लेकिन बारिश के कारण खेतों में पानी भरने से बुवाई टल गई थी, पर मौसम अब ठीक है. किसान कुछ चुनिंदा बीज को लगाकर अच्छी पैदावार कर सकते हैं.
मौसम की मार से किसान संकट में आ गए हैं, पिछले दिनों हुई बारिश ने धान की पकी हुई फसलों को भिगा दिया है. जिसके चलते कुछ किसानों के खेत में कटी हुई धान भीग गई है. तो किसी के खलिहान में धान की फसल भीगी है. जहां एक ओर किसान धान की फसल के बाद गेंहू, चने की फसल लेने की तैयारी में थे. लेकिन मौसम की मार ने सब खराब कर दिया. खेतों में पानी भर जाने से किसान गेंहू ,चना की फसलों की बुवाई नहीं कर पा रहे हैं, किसानों का कहना है कि उन्होनें पूरी तैयारी कर ली थी लेकिन बारिश के कारण सब खराब हो गया.
कृषि वैज्ञानिक ने कहा, परेशान न हो किसान