शहडोल। जिले में मौसम का मिजाज हर दिन बदल रहा है. पिछले दो-तीन दिनों से कई जगह बारिश के साथ-साथ भारी बर्फबारी भी देखने को मिली है, जिसकी वजह से किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. कृषि वैज्ञानिकों का कहना है कि ऐसे ही बर्फबारी होती रही तो फसल का नुकसान होना तय है.
शहडोल: आसमानी कहर से किसान परेशान, ओलाबारी से बर्बाद हुई फसल - आफत
पिछले कई दिनों से जिले में बर्फबारी और बारिश ने आफत मचा रखी है, जिसकी वजह से जिले में कई गांव खासा प्रभावित हुए हैं. खेतों में फसल पककर तैयार है, ऐसे में आसमान से बरसी आफत ने किसानों को मुश्किल में डाल दिया है.
पिछले कई दिनों से जिले में बर्फबारी और बारिश ने आफत मचा रखी है, जिसकी वजह से जिले में कई गांव खासा प्रभावित हुए हैं. खेतों में फसल पककर तैयार है, ऐसे में आसमान से बरसी आफत ने किसानों को मुश्किल में डाल दिया है.
बता दें कि जिला मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर दूर कठौतिया, अमरहा, सामतपुर गांवों में जमकर बर्फबारी हुई, जो किसान की परेशानी को बढ़ा रही है. वहीं कृषि वैज्ञानिकों का भी कहना है कि अगर ऐसे ही बर्फबारी होती रही तो फिर फसल का नुकसान होना तय है.