मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

किसान आक्रोश आंदोलन की नहीं मिली परमिशन, बीजेपी ने प्रशासन पर निकाला गुस्सा - congress

बीजेपी को प्रदर्शन की अनुमति नहीं मिलने के बाद बीजेपी के सभी कार्यकर्ता एकजुट हुए जयस्तम्भ चौक पर ही जमकर नारेबाजी करने लगे और फिर बिजली बिल जलाकर विरोध जताया.

शहडोल में किसान आक्रोश आंदोलन की नहीं मिली परमीशन

By

Published : Nov 4, 2019, 7:43 PM IST

शहडोल। किसान आक्रोश आंदोलन के लिए बीजेपी के कई नेता जिला मुख्यालय के जयस्तम्भ चौक पर जुटे, लेकिन वहां पहुंचते ही पता लगा कि कलेक्टर ने आंदोलन के लिए परमिशन नहीं दी है. जिला कलेक्टर पर आक्रोश जताते हुए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर और जिला प्रशासन के खिलाफ ही नारेबाजी शुरु कर दी.

शहडोल में किसान आक्रोश आंदोलन की नहीं मिली परमीशन
किसान आक्रोश आंदोलन का नेतृत्व करने आए बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद सिंह भदौरिया ने कहा है कि ये लोकतंत्र की हत्या है. किसान आंदोलन के लिए प्रदेश में हर जगह अनुमति मिली, लेकिन शहडोल में नहीं मिली. उन्होंने कहा कि इलाके की तीनों सीट में बीजेपी है इसलिए यह षड्यंत्र खेला गया है. बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद भदौरिया ने कलेक्टर की घोर निंदा की है. बीजेपी के अरविंद भदौरिया ने कहा शिवराज सरकार में किसी को भी आंदोलन करने से कभी नहीं रोका गया. जनता की आवाज आंदोलन के माध्यम से नहीं उठाएंगे तो किस माध्यम से उठाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details