शहडोल।पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल आज अल्प समय के लिये शहडोल दौरे पर रहे. जहां उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. सीएए और एनआरसी को लेकर उन्होंने कहा कि हम इसे मानने के लिए बाध्य नहीं हैं. वहीं कमलनाथ सरकार के एक साल पूरे होने पर कहा जो 15 साल में बीजेपी की सरकार कंगाल करके गई उसे ठीक करने की कोशिश में लगे हुए हैं.
EXCLUSIVE: मंत्री कमलेश्वर पटेल सीएए और एनआरसी के सवाल पर कमलेश्वर पटेल ने कहा कि जो हमारी संवैधानिक व्यवस्था है वो पहले से ही इतनी मजबूत थी कि मुझे नहीं लगता कि किसी नया कानून बनाने की आवश्यकता थी. जो पुराना कानून है बस उसका सही तरीके से लागू हो. केंद्र सरकार नौजवानों को शिक्षा से स्वास्थ्य से किसानों को सुविधा देने की जगह उनका ध्यान विकेन्द्रित करने की कोशिश कर रही है.
उन्होंने कहा कि सरकार जाति और धर्म के नाम पर लड़ाने की कोशिश की जा रही है. मध्यप्रदेश सरकार ने बोला ही है कि मध्यप्रदेश शासित जितने भी राज्य हैं हमारी पार्टी की ओर से निर्देश जारी हुआ है कि हम इसे मानने के लिए बाध्य नहीं हैं.
कमलनाथ सरकार के एक साल होने पर मंत्री कमलेश्वर पटेल ने कहा 365 वचन अबतक पूरे हो चुके हैं. अबतक हमारी सरकार ने साल भर के अंदर पूरे करने का काम किया है. उसमें चुनाव का भी समय था, जिस तेज़ी से काम हमारी सरकार ने किया है 15 साल में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने भी काम नहीं किया है. चाहे कर्ज माफी का विषय हो, चाहे इंदिरा गृह ज्योति का विषय हो, चाहे किसानों को 10 हॉर्स पावर तक बिजली आधा करने की बात हो, चाहे कन्या विवाह के लिए 51 हज़ार रुपये प्रावधान करने की बात हो.
उन्होंने सरकार का बखान करते हुए कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन 300 से बढ़ाकर 600 करने, मैग्निफिसेंट एमपी का आयोजन किया इन्वेस्टर भी काफी आ रहे हैं नए नए उद्योग भी स्थापित हो रहे हैं कृषि के क्षेत्र में भी बढ़ावा देने के लिए हमारी सरकार ने बहुत काम शुरू किया हैं.