शहडोल। शहडोल लोकसभा सीट पर 29 अप्रैल को चुनाव होना है. इसी सिलसिले में बीजेपी के लोकसभा प्रभारी स्वतंत्रदेव सिंह शहडोल संभागीय मुख्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत की.
बीजेपी मध्यप्रदेश के लोकसभा प्रभारी स्वतंत्रदेव सिंह ने ईटीवी भारत से की खास बातचीत - लोकसभा चुनाव 2019
बीजेपी मध्यप्रदेश के लोकसभा प्रभारी स्वतंत्रदेव सिंह ने ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत की. उन्होंने बताया कि पार्टी चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी जैसे नेता दुनिया में बहुत कम जन्म लेते हैं.
स्वतंत्र देव सिंह ने बताया कि मध्यप्रदेश में चुनाव की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. डोर टू डोर सम्पर्क भी शुरू हो चुका है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी जैसे नेता दुनिया में बहुत कम जन्म लेते हैं. नरेंद्र मोदी देश के पहले ऐेसे प्रधानमंत्री हैं, जो अपनी भतीजी के लिए स्कूटी नहीं खरीद सकते, उनके परिवार के सदस्य सरकारी गाड़ियों में नहीं बैठ सकते. यहां तक कि उनको मिलने वाला स्मृति चिन्ह भी सरकारी खजाने में जाता है. जनता का विश्वास नरेंद्र मोदी में है.
स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि मोदी देश के हर वर्ग के विकास के लिए काम कर रहे हैं. स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि बीजेपी पिछली बार से ज्यादा सीट जीतेगी. वहीं इस्तीफा देकर दूसरी पार्टी में शामिल होने वाले नेताओं के बारे में उन्होंने कहा कि इन सबके जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता है, बल्कि इससे पार्टी का वोट बैंक बढ़ेगा. इन लोगों की इमेज मार्केट में खराब है, तो अगर ऐसे लोग पार्टी छोड़ते हैं, तो पार्टी का कद बढ़ेगा, उस मोहल्ले में वोट बैंक बढे़गा.