शहडोल। जिले में भी कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है. जिसके मद्देनजर शुक्रवार शाम 6:00 बजे से सोमवार को सुबह 6:00 बजे के लिए शहडोल में भी लॉकडाउन लगाया गया है. जिसका असर शहडोल जिला मुख्यालय में साफ देखा जा रहा है. सभी दुकानें बंद हैं. एक भी दुकानें नहीं खुली हैं. न ही कोई ठेलेवाला नजर आ रहा है. सड़क पर कुछ गिने-चुने लोग नजर जरूर आ रहे हैं. वह भी जिनको छूट है, या फिर किसी इमरजेंसी काम के लिए जो निकल रहा है, वही नजर आ रहा है.
- लॉकडाउन में सब लॉक
शहडोल जिला मुख्यालय में भी लॉकडाउन का असर देखने को मिल रहा है, शहडोल जिला मुख्यालय में एक भी दुकानें नहीं खुली हुई हैं, न ही कोई व्यापारी नजर आ रहा है. इसके अलावा सड़कों पर एक भी ठेले वाला भी नजर नहीं आ रहा है. यहां तक की लोग भी इस लॉकडाउन में बाहर नजर नहीं आ रहे हैं, चारो ओर सन्नाटा पसरा हुआ है.
- लॉकडाउन का लोगों ने किया समर्थन
शहडोल जिला मुख्यालय में लॉकडाउन को लेकर जिस तरह का सन्नाटा दिख रहा है. पिछली बार की अपेक्षा देखा जाए तो इस बार लोग खुद भी समर्थन करते नजर आ रहे हैं. पहले जब लॉकडाउन होता था. तो पुलिस को सख्ती करनी पड़ती थी, लेकिन इस बार पुलिस को भी सख्ती नहीं करनी पड़ रही है. खुद भी लोग अनावश्यक बाहर घूमते नजर नहीं आ रहे हैं.
- हर चौक-चौराहों पर पुलिस तैनात