मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भाई परमानंद ट्रॉफी- पहले दिन शहडोल और भोपाल के बीच क्रिकेट मुकाबला, पहला दिन शहडोल के नाम - क्रिकेट मैच

शहडोल में अंडर 22 भाई परमानन्द ट्रॉफी के तहत चार दिवसीय क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. जिसके पहले दिन भोपाल और शहडोल के बीच मुकाबला हुआ.

cricket match was organized in Shahdol
शहडोल और भोपाल के बीच मुकाबला

By

Published : Feb 22, 2020, 9:05 PM IST

शहडोल।महात्मा गांधी स्टेडियम में चार दिवसीय अंडर-22 भाई परमानन्द ट्रॉफी के लिये क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. जिसके चलते आज शहडोल और भोपाल के बीच मुकाबला शुरू हुआ. जहां आज मैच का पहला दिन था पूरी तरह से शहडोल के नाम रहा.

शहडोल और भोपाल के बीच मुकाबला

पहला दिन शहडोल के नाम

आज शहडोल में शहडोल और भोपाल के बीच 4 दिवसीय मुकाबला शुरू हुआ, जहां आज मैच का पहला दिन शहडोल के नाम रहा. मैच में टॉस का बॉस भोपाल बना और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन ये फ़ैसला भोपाल के लिए सही साबित नहीं हुआ.

शहडोल के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की. भोपाल की पहली पारी को महज 136 रन पर समेट दिया. जिसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी शहडोल की टीम मैच के पहले ही दिन 4 विकेट खोकर 114 रन बना लिए हैं. भोपाल की पहली पारी से अभी भी शहडोल की टीम 22 रन पीछे है.

कार्तिकेय की फिरकी में फंसी भोपाल टीम

शहडोल टीम की ओर से फिरकी गेंदबाज कुमार कार्तिकेय ने शानदर गेंदबाजी की और भोपाल के बल्लेबाजों को अपनी फिरकी में जमकर नचाया. कुमार कार्तिकेय पहली पारी में सबसे ज्यादा 5 विकेट निकाले. तो वहीं शिवम द्विवेदी को 2 विकेट मिला.

बारिश न बन जाये विलन

आज मैच के पहले दिन बारिश की वजह से भी मैच में कई व्यवधान पैदा हुए. बारिश की वजह से बीच में ही मैच रोकना पड़ा. बारिश बंद होने के बाद फिर एक बार मैच तो शुरु हुआ लेकिन फिर से बारिश होने के बाद मैच रोकना पड़ा. पहले दिन के मैच में करीब 40 ओवर का मुकाबला बारिश की वजह से नहीं हो सका. शाम को काफी बारिश हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details