शहडोल। कोरोना काल में दिवाली को लेकर बाजारों में रौनक लोट आई है. आज धनतेरस पर दुकानों पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. बाजारों में भीड़ को देखकर लग रहा है कि कोरोना संक्रमण जा चुका है. गुरूवार को खरीददारी करने बाजार में पहुंच रहे लोगों में संक्रमण का कोई खौफ नजर नहीं आ रहा है. बाजार में न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है और न ही लोग मास्क का उपयोग कर रहे हैं.
धनतेरस पर बाजारों में उमड़ी लोगों की भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां - कोरोना गाइडलाइन
शहडोल जिले में धनतेरस के दिन बाजारों में फिर रौनक लौट आई है. लेकिन लोग कोरोना से बचाव को लेकर जारी गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं.
धनतेरस पर बाजारों में उमड़ी लोगों की भीड़
जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का मिलना अभी जारी है. लेकिन जिस तरह से बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही है. उससे तो यही पता चल रहा है कि जिलावासियों में संक्रमण का कोई डर नहीं है. इसके बावजूद जिला प्रशासन भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.