मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राहुल गांधी पर आदिवासियों को भड़काने का आरोप, इंद्रजीत सिंह छाबड़ा ने थाने में की शिकायत - fir

बीजेपी के जिला अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह छाबड़ा का आरोप है कि राहुल गांधी ने आदिवासी समाज का अपमान और आपत्तिजनक टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ गलत जानकारी दी है कि उन्होंने एक नया कानून बनाया है.

राहुल गांधी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज

By

Published : Apr 25, 2019, 11:53 PM IST

शहडोल। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की मुश्किल बढ़ सकती है. राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी जिला अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ने बुढ़ार थाने में शिकायत दर्ज कराई है और एफआईआर करने की मांग की है.

बीजेपी के जिला अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह छाबड़ा का आरोप है कि राहुल गांधी ने आदिवासी समाज का अपमान और आपत्तिजनक टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ गलत जानकारी दी है कि उन्होंने एक नया कानून बनाया है.

राहुल गांधी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज

बीजेपी जिलाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह छावड़ा के मुताबिक 23 अप्रैल को शहडोल के लालपुर हवाई अड्डे में राहुल गांधी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि नरेंद्र मोदी ने आदिवासियों के लिए एक नया कानून बनाया है. नये कानून में इस बात का जिक्र है कि आदिवासियों को गोली से मारा जा सकेगा. कानून में लिखा है कि आदिवासियों पर आक्रमण होगा. आदिवासियों की जमीन छीनकर जंगल लेते हैं घर लेते हैं, और फिर कहते हैं आदिवासियों को गोली मार दी जा सकती है. ऐसा हिंदुस्तान हमें नहीं चाहिए, एक हिंदुस्तान होगा, एक झंडा होगा, उसमें सब लोगों को न्याय मिलेगा.

इंद्रजीत सिंह छाबड़ा का कहना है कि शहडोल संभाग अदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है और यहां पर आदिवासियों को गलत जानकारी दी जा रही है. आदिवासियों को प्रधानमंत्री के खिलाफ भड़काया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ये अपराध की श्रेणी में आता है, जिसकी वो निंदा करते हैं. इंद्रजीत सिंह छाबड़ा ने कहा है कि राहुल गांधी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details