मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शहडोल आ रहे सीएम शिवराज: शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी, जारी करेंगे लाडली बहना योजना की चौथी किस्त

सीएम शिवराज जल्द ही शहडोल आ रहे है, इस दौरान वे शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे, साथ ही लाडली बहना योजना की चौथी किस्त जारी करेंगे.

CM Shivraj will visit shahdol
शहडोल आ रहे सीएम शिवराज

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 23, 2023, 6:23 PM IST

शहडोल।संभाग के लोगों के लिए अच्छी खबर है, लंबे समय से चली आ रही मांग अब पूरी होने जा रही है. दरअसल अक्टूबर महीने में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद हरी झंडी दिखाकर इस मांग को पूरी करेंगे, मतलब शहडोल से नागपुर के लिए नई ट्रेन को रवाना करेंगे.

मुख्यमंत्री का शहडोल दौरा:मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का 3 अक्टूबर को शहडोल जिले का दौरा संभावित है, जिसमें वह शहडोल नागपुर एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इसके साथ ही लाडली बहना योजना की किस्त का अंतरण किया जाएगा, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का कार्यक्रम भी रखा गया है, साथ ही जल जीवन मिशन के कार्यक्रम भी रखे गए हैं.

शहडोल आ रहे सीएम शिवराज

नागपुर ट्रेन की लंबे समय से थी मांग:शहडोल जिले से नागपुर ट्रेन के लिए काफी लंबे समय से मांग की जा रही थी, क्योंकि शहडोल संभाग से कोई भी ऐसी ट्रेन नहीं है जो सीधे नागपुर जाए. यहां से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था, इसके लिए समय-समय पर आंदोलन, जनप्रतिनिधियों और रेल अधिकारियों से मांग की जा रही थी कि नागपुर के लिए ट्रेन दिया जाए. फिलहाल अब चुनाव से पहले ही शहडोल संभागवासियों के लिए खुशखबरी आ गई है. शहडोल से सीधे नागपुर के लिए ट्रेन चलेगी, जिसे खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हरी झंडी दिखाने जा रहे हैं.

इन खबरों को भी पढ़िए:

काफी संख्या में मरीज जाते हैं नागपुर:शहडोल संभाग से काफी संख्या में मेडिकल सुविधाओं के लिए लोग नागपुर ज्यादातर जाते हैं और इसके लिए उन्हें परेशान होना पड़ रहा था. अब तक शहडोलवासियों को या तो बस से या फिर बिलासपुर से ट्रेन से या फिर कटनी और जबलपुर से ट्रेन से जाना नागपुर जाना पड़ रहा था, ऐसे में अब डायरेक्ट शहडोल से ही नागपुर के लिए ट्रेन हो जाने से शहडोल संभाग के मरीजों के लिए भी अच्छी सुविधा हो जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details