शहडोल। महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में हुए रेल हादसे में शुक्रवार को शहडोल जिले के 11 मजदूरों की मौत हो गई है. सभी मजदूरों के पार्थिव शरीर को ले जाने के लिए स्टेशन में 5 एम्बुलेंस तैयार की गई हैं. मजदूरों के शव को ट्रेन के माध्यम से शहडोल रेलवे स्टेशन लाया जा रहा है. इसके बाद एम्बुलेंस से उनके गृह ग्राम में लाया जाएगा.
औरंगाबाद रेल हादसा: मजदूरों के पार्थिव शरीर को ले जाने के लिए 5 एम्बुलेंस तैनात
महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में हुए रेल हादसे में शुक्रवार को शहडोल जिले के 11 मजदूरों की मौत हो गई है. सभी मजदूरों के पार्थिव शरीर को ले जाने के लिए स्टेशन में 5 एम्बुलेंस तैयार की गई है. मजदूरों के शव को ट्रेन के माध्यम से शहडोल रेलवे स्टेशन लाया जा रहा है. इसके बाद एम्बुलेंस से उनके गृह ग्राम में लाया जाएगा.
बता दें कि शहडोल रेलवे स्टेशन में इसको लेकर सभी तरह की तैयारियां कर ली गई हैं. रेलवे स्टेशन में अधिकारी पुलिस कर्मचारियों की चहल कदमी बढ़ गई है, और स्टेशन के बाहर एम्बुलेंस तैयार है. मृतक मजदूरों के पार्थिव शरीर को 5 एम्बुलेंस के माध्यम से उनके गृह ग्राम में ले जाया जाएगा.
गौरतलब है कि शुक्रवार को औरंगाबाद में ट्रेन हादसे में मरने वाले मजदूरों में 11 मजदूर शहडोल के शामिल है. इनमें 9 मजदूर एक ही गांव के हैं, और एक मजदूर बैरिहा टोला का है, जबकि एक ब्यौहारी ब्लॉक के शहरगढ़ का है.