मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

माफियाओं पर चला प्रशासन का बुलडोजर, सरकारी जमीन को कराया गया कब्जा मुक्त

माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई के क्रम में गुरूवार को शहडोल के प्रेस कॉलोनी, घरौला मोहल्ला के साथ-साथ ग्राम पंचायत कल्याणपुर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर माफियाओं के कब्जे से सरकारी जमीन को मुक्त कराया गया.

Action against encroachment in Shahdol Press Colony and Gharaula Mohalla
माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई

By

Published : Jan 29, 2021, 5:40 AM IST

शहडोल। शासकीय भूमि पर अवैध अतिक्रमणकारी, आदतन अपराधी, भू-माफियाओं के खिलाफ इन दिनों शहडोल में जमकर एक्शन लिया जा रहा है. पुलिस और प्रशासन संयुक्त तौर पर यह एक्शन ले रही है. इतना ही नहीं शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा करने वाले अतिक्रमणकारियों के घरों को ही ढहा दिया जा रहा है. वहीं भू-माफिया और आदतन अपराधियों पर भी कार्रवाई की जा रही है.

माफियाओं पर चला प्रशासन का बुलडोजर

एक्शन में पुलिस और प्रशासन

गुरूवार को ग्राम पंचायत कल्याणपुर में शासकीय भूमि पर अवैध अतिक्रमण करने वाले अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध एक्शन लिया गया. कार्यवाई के दौरान दबंग अतिक्रमणकारियों के अवैध निर्माणों को ढ़हा दिया गया. कार्रवाई के दौरान कलेक्टर और एसपी खुद मौके पर मौजूद रहे.

कलेक्टर दौरान कहा कि शासकीय भूमि पर अवैध अतिक्रमण करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करने वालो पर ये एक्शन लगातार जारी रहेगा. वहीं पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी ने कहा कि कार्रवाई तब तक जारी रहेगी जब तक शासकीय भूमि को भू-माफियों के चंगुल से मुक्त नहीं करा लिया जाता.

हटाया गया अतिक्रमण

माफियाओं के खिलाफ एक्शन

शहडोल जिला मुख्यालय के प्रेस कॉलोनी में स्थित माफिया के विरुद्ध भी एक्शन लिया गया. उसके मकान को जेसीबी मशीन से तुड़वाया गया तो वहीं जिला मुख्यालय के ही घरौला मोहल्ला में स्थित माफिया के विरुद्ध भी कार्रवाई की गई.

माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश कुछ दिन पहले दिए थे, जिसके परिपालन में भूमाफिया शराब माफिया कोयला, रेत, गिट्टी, माफिया सहित आपराधिक प्रवृत्ति के माफियाओं के विरुद्ध कड़ी कार्यवाई की जा रही है, जो सतत जारी रहेगी तथा जिले को माफिया मुक्त कराने का कार्य किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details