मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नशे में टल्ली युवक ने पानी की टंकी से लगाई छलांग, काफी देर से कर रहा था हंगामा - climb on water tank

नशे में टल्ली युवक पानी की टंकी पर चढ़कर हंगामा करने लगा, जिसके बाद उसने ऊपर से ही छलांग लगा दी.

शराबी युवक ने पानी की टंकी से लगाई छलांग

By

Published : Oct 14, 2019, 5:20 PM IST

Updated : Oct 14, 2019, 5:28 PM IST

शहडोल। शहर के कोतवाली क्षेत्र में एक युवक शराब के नशे में पानी की टंकी पर चढ़ गया और हंगामा करने लगा. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को समझाने का प्रयास भी किया, लेकिन युवक ने टंकी से छलांग लगा दी. गनीमत रही कि वह टंकी पर बने रेलिंग में फंस गया, जिससे उसकी जान बच गई.

पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक पानी की टंकी पर चढ़कर हंगामा कर रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस को युवक ने बताया कि ऑटो वाला पैसा नहीं दे रहा है. जिसके बाद पुलिस ने संबंधित ऑटो वाले से बात की तो उसने बताया कि ये नशे में था, अगर मैं पैसे इसे दे देता तो ये उसकी भी शराब पी जाता, इसलिए पैसे युवक के घरवालों को दे दिए हैं.

नशे में टल्ली युवक को समझाने की कोशिश की तो युवक ने टंकी से छलांग लगा दी. हालांकि, टंकी पर बनी जाली में फंस गया, जिससे उसकी जान बच गई. फिर पुलिस ने उसे समझाकर नीचे उतारा.

Last Updated : Oct 14, 2019, 5:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details