शहडोल। जिले के मेडिकल कॉलेज के दो लैब टेक्नीशियन की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिसके बाद से ही जांच प्रभावित हुई थी और सैंपलों की जांच नहीं हो पा रही थी, लेकिन जैसे ही जांच शुरु हुई, फिर से जिले में मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. देर रात आई रिपोर्ट में कोरोना के 8 नए मरीज मिले हैं, सभी मरीजों को तुरंत मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है. संक्रमित मरीजों की संख्या अब 87 हो गई है. साथ ही 5 मरीज ठीक भी हुए हैं, जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.
शहडोल में मिले 8 नए कोरोना मरीज, लैब टेक्नीशियनों के संक्रमित होने से प्रभावित हुई जांच
जिले में लैब टेक्नीशियन की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से सैंपल की जांच नहीं हुई थी. देर रात आई रिपोर्ट में 8 संदिग्धों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
बीती रात जिले में पांच कोरोना मरीजों के ठीक होने के बाद उन्हें जरूरी सलाह देकर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और उन्हें कुछ दिन के लिए होम क्वॉरेंटाइन रहने के लिए कहा गया है. वहीं नए मरीजों में जिला मुख्यालय की एक महिला मरीज भी शामिल है. महिला शहर के पुलिस लाइन आईजी बंगला के पास रहती है, जो दूसरों के घरों में खाना बनाने जाती थी. जिला मुख्यालय से सटे चांपा में एक कोरोना मरीज मिला है, इसके अलावा जयसिंह नगर में 6 कोरोना मरीज मिले हैं. इसमें जमड़ी में एक मरीज, बिजहा में एक मरीज, बनचाड़ में एक मरीज मिला है. वहीं जयसिंहनगर मुख्यालय पर ही 3 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.
जिले में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 87 हो गई है, जिसमें से 55 मरीज पूरी तरह से ठीक हो गए हैं, जिन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. शहडोल में 32 एक्टिव मरीज हैं, जिनका इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है, वहीं शहर में कंटेनमेंट एरिया 28 हैं. 30 कंटेनमेंट एरिया प्रतिबंध मुक्त हो गए हैं, जिले में अब तक जांच के लिए टोटल 4,275 सैंपल लिए जा चुके हैं, इसके अलावा 664 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है.