ग्वालियर/ शिवनी। प्रदेश के दो जिलों से सड़क दुर्घटना की खबर सामने आईं हैं. ग्वालियर के मुरार थाना अंतर्गत सड़क दुर्घटना का मामला सामने आया है. थाटीपुर निवासी करण जाटव घर से सुबह 7 बजे मजदूरी करने के लिए टैंम्पो में बैठकर जा रहा था. तभी तेज रफ्तार से आ रही स्कूल की बस ने टैंम्पो को टक्कर मार दी. जिससे युवक सड़क पर गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया.
हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, परिजनों ने किया चक्का जाम
प्रदेश में दो जिलों से सड़क दुर्घटना का मामला सामने आया है. ग्वालियर में स्कूल बस और टैम्पो की टक्कर होने से टैंम्पो में बैठे युवक के घायल होने के बाद अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं शिवनी जिले में दो बाइक आपस में भिड़ जाने से 3 लोग घायल हो गए, जिसमें से दो की हालात गंभीर है. घायलों का इलाज लखनादौन में चल रहा है.
आनन-फानन में मुरार के शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. परिजनों ने आक्रोश में अस्पताल के बाहर चक्का जाम कर दिया. परिजनों ने उसकी पत्नी को सरकारी नौकरी और डॉक्टरों पर ठोस कार्रवाई की मांग की है. अधिकारियों ने उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया है.
वहीं दूसरी घटना शिवनी जिले की है. गणेशगंज से गुंगवारा की ओर जा रही बाइक सामने से आ रही दूसरी बाइक से भिड़ गई. बाइक सवार तीन लोगों में से 2 लोगों की हालत गंभीर है. घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीणों ने 108 पर सूचना दी, लेकिन गाड़ी समय से नही पहुंची. ग्रामीणों ने घायलों को प्राइवेट गाड़ी से लखनादौन अस्पताल पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को लखनादौन अस्पताल से जबलपुर रेफर कर दिया गया.