सिवनी।जबलपुर से छिंदवाड़ा की ओर जा रही एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोगों को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक लखनादौन के बायपास पर बम्होडी के पास यह सड़क हादसा हुआ है. कार में कुल 4 लोग सवार थे.
कार पलटने से दो लोगों की मौत, जबलपुर से छिंदवाड़ा की ओर जा रहे थे मुसाफिर - two people died in road accident
सिवनी में कार अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसमें 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाकि के दो लोगों को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दुघर्टना ग्रस्त कार
इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों की मदद से वाहन में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया. इसके बाद 108 को सूचना दी गई. वहीं तत्काल मौके पर पहुंची 108 ने घायलों को लखनादौन के शासकीय सिविल अस्पताल पहुंचाया. जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची लखनादौन थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.