मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गायों से भर ट्रक पलटा, 16 की मौत, कई घायल - cows die in seoni

सिवनी के हिनोतिया गौघाट धाम के पास एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. इस ट्रक में गौवंश को भरकर ले जाया जा रहा था. इस हादसे में 16 गायों की मौत हो गई है. वहीं 12 से ज्यादा गाय घायल हैं.

Truck overturned
गायों से भर ट्रक पलटा

By

Published : Jan 5, 2021, 9:15 PM IST

सिवनी। जिले के हिनोतिया गौघाट धाम के पास मोड़ पर गौवंश तस्करी करता एक ट्रक पलट गया है. ट्रक पलट जाने के कारण 16 गायों की दर्दनाक मौत हो गई है. इस हादसे में 12 से ज्यादा गायें घायल भी हैं.

गायों से भर ट्रक पलटा

पलारी चौकी प्रभारी हेमंत बाबरिया ने बताया कि सूचना मिलने पर इस ट्रक को पलारी चौकी पुलिस ने बैरिकेटिंग लगा कर रोकने की कोशिश की, लेकिन यहां ट्रक नहीं रुका. तब पुलिस ने इसका पीछा किया. सुबह करीब 4 बजे तेज रफ्तार यह ट्रक अनियंत्रित होकर गौघाट धाम हिनोतिया के पास एक खेत में जा पलटा. जिस कारण करीब 16 गायों की दर्दनाक मौत हो गई है. वहीं घायल गायों को इलाज के लिए पशु अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पढ़ें-खदान में दबीं सात महिलाएं, दो को किया गया रेस्क्यू

ड्राइवर और कई लोग फरार

इस हादसे के बाद से ही ड्राइवर और कई लोग मौके से फरार हो गए हैं. जिनके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details