सिवनी। सिविल जज की परीक्षा पास कर शबाना खान ने सिवनी जिले का नाम रोशन किया है. शबाना खान ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता -पिता, उमाकांत सोनी सर, वरुण चौहान और एडवोकेट अमित जैन और प्रियंका जैन को दिया है. बता दें कि सिवनी जिले से दो प्रतिभाशाली छात्रों का चयन हुआ है उनमें से एक शबाना खान हैं.
शबाना खान बनीं सिविल जज, जिले का नाम किया रोशन
सिवनी जिले की रहने वाली शबाना खान ने सिविल जज की परीक्षा पास कर अपने परिवार को गौरवान्वित किया है. लोग उन्हे बधाईयां देने आ रहे है.
सिविल जज के पद पर चयनित छात्रा शबाना खान बताती है कि उनके वालिद उन्हें सिविल जज बनाना चाहते थे और आज उन्होंने अपने वालिद का सपना पूरा किया है. शबाना ने बताया कि जबलपुर में लॉ की पढ़ाई पूरी की. घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के चलते कुछ समय के लिए आकाशवाणी में नौकरी की और उसके साथ-साथ सिविल जज की तैयारी जारी रखी.शबाना खान ने बताया कि नौकरी के साथ पढ़ाई करने में परेशानी आ रही थी जिसके चलते नौकरी छोड़ दी और फिर पूरा फोकस पढ़ाई पर किया.
शबाना खान ने अपनी इस सफलता का मूल मंत्र बताते हुए कहा कि उन्होंने अपनी मंजिल को पाने के लिए कड़ी मेहनत की है. सिविल एग्जाम की तैयारी कर रहे उन सभी बच्चों को शबाना को ये संदेश दिया है कि लाइफ में आपका कोई न कोई गोल होना चाहिए. भले ही आपकी जिंदगी में कितनी भी असफलता आये उन असफलताओं को सफलताओं की सीढ़ी बनाये और अपने मुकाम तक पहुंचे. धर्य और साहस के साथ कड़ी मेहनत करे.