Seoni Accident news: सिवनी में रफ्तार का कहर! ट्रक की चपेट में आने से 2 महिलाओं की मौत - एमपी हिंदी न्यूज
सिवनी जिले के कुरई थाने के पास एक सड़क हादसा हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना-शासकीय अस्पताल के बीच रोडक्रॉसिंग मे ट्रक एक्सीडेंट में 2 महिलाओं की मौत हो गई. जबकि 5 साल की बच्ची और एक वृद्ध भी घायल हो गया. बच्ची को गंभीर हालत में इलाज के लिए नागपुर रिफर किया गया है.
सिवनी में रफ्तार का कहर
By
Published : Feb 26, 2023, 3:17 PM IST
|
Updated : Feb 26, 2023, 4:01 PM IST
ट्रक की चपेट में आने से 2 महिलाओं की मौत
सिवनी।मध्य प्रदेश के सिवनी में तेज रफ्तार ट्रक का कहर देखने को मिला. सड़क पार कर रहे दो महिलाओं को ट्रक ने कुचल दिया, हादसे में दोनों की मौत हो गई. 1 बच्चे एवं एक वृद्ध गंभीर घायल हो गए. हादसा कुरई थाने के समीप हुआ, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. बताया जाता है कि रोड़ क्रॉस करते समय यह हादसा हुआ है. 26 वर्षीय चांदनी जायसवाल पति राहुल जायसवाल और एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई.
पुलिस कर रही जांच:कुरई थाना प्रभारी एन.एल. मरावी ने बताया कि ''ट्रक की टक्कर से 2 महिलाओं को मौत हो गई है, जिनका पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम किया जाएगा और शव परिजनों को सौंपा जाएगा. इस घटना में 1 बच्ची और 1 वृद्ध भी घायल हुआ है, फिलहाल घटनाक्रम की जांच की जा रही है''.
सड़क निर्माण पर उठ रहे सवाल:स्थानीय लोगों का कहना है कि रोड बनाने वाली कंपनी की गलती से हादसा हुआ है. रोड क्रॉस करने के लिए बीच में सिर्फ लगभग 4 फिट चौड़ी जगह ही छोड़ी है. जिससे एक्सीडेंट होने के 90% चांस हैं. रोड क्रॉसिंग की जगह में 6 लेन कि रोड होती है, लेकिन यहां 4 लेन रोड है. तहसील क्षेत्र में 98% रोड फ्लाई ओवर ही जाती है, या फिर बाइपास जाता है, लेकिन यह गांव के बीच से बिना फ्लाई ओवर की रोड गई है. लोगों ने बताया कि सभी शासकीय संस्थान और कक्षा 6वीं से लेकर 12वीं तक उत्कृष्ट विद्यालय, कन्या स्कूल, कन्या शिक्षा परिसर, कन्या छात्रावास, शासकीय अस्पताल, जनपद पंचायत, तहसील ऑफिस, लोक सेवा केंद्र, ब्लॉक ऑफिस, महिला एवं बाल विकास ये सभी रोड के एक तरफ है, इसके लिए हर दिन हजारों लोग रोड क्रॉस करते हैं.
लोगों ने की बाईपास की मांग: वहीं कक्षा 6वीं से लेकर कक्षा 8वीं तक सभी 4 प्राइवेट स्कूल और सभी 3 शासकीय स्कूल रोड के दूसरी तरफ है, इससे बच्चों को छोड़ने अभिभावकों को रोड के दूसरी तरफ आते-जाते रहते हैं. क्रॉसिंग क्षेत्र संकरी होने के कारण एक्सीडेंट के बहुत अधिक चांस हैं, जबकि सभी जान रहे है कि ट्रैफिक बढ़ता ही जा रहा है। नगर वासियों की मांग है कि या तो फ्लाई ओवर बनाया जाए या फिर बाईपास बनाया जाए, नहीं तो और भी हादसे हो सकते हैं.