सिवनी/श्योपुर। अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुना दिया है जिसमें शहर में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन द्वारा चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं. हर जगह पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. पहले से ही जिला प्रशासन द्वारा लोगों से अपील की जा रही थी, जिसके चलते शहर के लोगों ने फैसला आते ही शांतिपूर्ण तरीके से फैसले का स्वागत किया.
शांतिपूर्ण रहा शहर का माहौल, पुलिस अधीक्षक ने किया आभार व्यक्त - Ayodhya case
अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट ने फैसले को लेकर शहर भर में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए थे. शहर भर में लोगों ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया.
अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट ने फैसले के बाद सिवनी में शांति का माहौल है. कहीं पर भी किसी प्रकार की अप्रिय घटना सामने नहीं आई. लोगों ने जिला प्रशासन का हर तरह से सहयोग किया. शहर में प्रतिदिन जैसे ही आज भी बाजार खुले नजर आए और लोगों का आवागमन रोज की तरह चालू रहा. वहीं पुलिस अधीक्षक ने शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सिवनी वासियों का आभार व्यक्त किया.
वहीं श्योपुर में इसी के मद्देनजर कलेक्टर बसंत कुरैशी और एसपी नवीन सिंह के द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया और चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. जिले भर में सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से कड़ी निगरानी रखी जा रही है. खासकर व्हाट्सएप ग्रुप पर सोशल मीडिया पर साइबर सेल की टीम की कड़ी निगरानी रखी जा रही है.