मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस ने किया अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश, नाबालिग सहित पांच आरोपी गिरफ्तार - कोतवाली पुलिस

सिवनी में कोतवाली पुलिस ने चोरी की योजना बनाते हुए एक नाबालिग सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें से एक आरोपी 12 व 13 जनवरी की रात गैस कटर से एटीएम काटकर चोरी की घटना में भी शामिल था.

Police arrested interstate thief gang
पुलिस ने किया अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश

By

Published : Feb 11, 2020, 9:43 PM IST

Updated : Feb 11, 2020, 11:15 PM IST

सिवनी।जिले में कोतवाली पुलिस ने अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए डकैती की योजना बनाते समय एक नाबालिग सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बता दें की चारों आरोपी हरियाणा जिले के गुरुग्राम के रहने वाले हैं, दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी की सिवनी नगर के गल्ला मंडी क्षेत्र में कुछ लोग डकैती की योजना बना रहे हैं जो पहनावे से बाहर के प्रतीत हो रहे हैं. वहीं पुलिस ने घेराबंदी कर एक नाबालिग सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने किया अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश


इन आरोपियों के पास से पुलिस ने दो देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, एक धारदार चाकू, एक रॉड और एक चार पहिया वाहन को जब्त कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी मुबारिक निवासी जिला गुरुग्राम, फारुक निवासी मेवात, मुबारिक खान, नूह मुबारिक निवासी पलवल और एक नाबालिग सभी हरियाणा के रहने वाले हैं.


वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश खरपुसे ने बताया की ये सभी आरोपी शातिर बदमाश हैं और इनमें जो आरोपी मुबारक उम्र 35 साल निवासी तहसील सोहना जिला गुड़गांव हरियाणा का रहने वाला है ये गैस कटर से एटीएम चोरी के मामले में भी शामिल था. पुलिस ने इसके पास से गैस कटर से एटीएम काटने के मामले में उपयोग में लाई गई चार पहिया वाहन को भी जब्त कर लिया है. पुलिस अब अन्य आरोपियों और चोरी गई रकम की तलाशी में जुटी हुई है.

Last Updated : Feb 11, 2020, 11:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details