सिवनी। जिले में एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया. पानी की लाइन टूटने के बाद सारा पानी पास लगे ट्रांसफार्मर में जाने लगा था .जिससे शहर में करंट फैलने का खतरा बढ़ गया था.गनीमत ये रही कि राहगीरों ने तुरंत बिजली विभाग को जानकारी दी.जिसके बाद खतरा टल सका.
गेट लगाने के दौरान पाइप लाइन हुई क्षतिग्रस्त, बड़ा हादसा टला - दुर्गा उत्सव
सिवनी में पाइप लाइन टूटने से टला बड़ा हादसा. पाइप लाइन से पानी ट्रांसफार्मर पर गिरने लगा.समय रहते राहगीरों की मदद से हादसा टल गया.
पाइप लाइन हुई क्षतिग्रस्त
शंकर मढ़िया के सामने दुर्गा उत्सव के लिए बनाए जा रहे गेट के दौरान बड़ा हादसा टल गया. सुबह के दौरान पाइप लाइन टूट गई.जिसके कारण तेज प्रेशर से निकल रहा पानी ट्रांसफार्मर के ऊपर गिरने लगा.जिससे के बाद कंरट फैलने का खतरा बढ़ गया. मौके पर मौजूद राहगीरों ने इसकी जानकारी विद्युत विभाग को दी जिससे तत्काल विद्युत प्रवाह बन्द किया. जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया .
Last Updated : Sep 29, 2019, 12:47 PM IST