सिवनी: खत्म हुआ इंतजार, जिले में खुला पासपोर्ट ऑफिस, नहीं लगाने पड़ेंगे भोपाल के चक्कर - Passport office has finally opened in Seoni
सिवनी जिले में लंबे अरसे के बाद आखिरकार पासपोर्ट ऑफिस खुल गया है. अब जिलेवासियों को पासपोर्ट बनवाने के लिए भोपाल नहीं जाना पड़ेगा.
सिवनी। विदेश जाने वालों के लिए एक अच्छी खबर है. जिले में पासपोर्ट बनवाने के लिए जिलेवासियों को अब भोपाल नहीं जाना पड़ेगा. नगर के दलसागर तालाब के सामने स्थित प्रधान डाकघर परिसर में नवनिर्मित पासपोर्ट ऑफिस का शुभारंभ सांसद डॉ ढाल सिंह बिसेन ने किया.
लंबे समय से जिले में पासपोर्ट ऑफिस शुरू किए जाने की मांग अब पूरी हो गई है. जिले में पासपोर्ट ऑफिस खुल जाने से अब जिलेवासियों को खासकर युवाओं का हज पर जाने वाले आदमी ने हज यात्रियों को पासपोर्ट के लिए भोपाल नहीं जाना पड़ेगा. हालांकि कोरोना महामारी के चलते पासपोर्ट ऑफिस तैयार होने में छह माह का विलंब हो गया है.
पासपोर्ट ऑफिस के शुभारंभ के अवसर पर सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन, नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष आरती अशोक शुक्ला, जिला भाजपा अध्यक्ष आलोक दुबे, सहित जनप्रतिनिधिगण, विभागीय अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे.