छिंदवाड़ा।पेंच टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या बढ़ गई है. यहां बाघों के कुनबे में 7 की वृद्धि हुई है. 7 शावकों में से एक बाघिन के साथ चार और दूसरी बाघिन के साथ तीन शावक देखे गए हैं. पेंच टाइगर रिजर्व के उपसंचालक रजनीश कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी है. इसमें बताया है कि टाइगर रिजर्व के कर्माझिरी परिक्षेत्र से दो खुशखबरी आई हैं. रिजर्व के वन अमले के द्वारा गश्ती के दौरान दो बाघिनों के साथ शावक देखे गये हैं.
सभी शावक स्वस्थ हैं :बीजामट्टा वाली बाघिन के साथ 4 शावक तथा बांसनाला वाली बाघिन के साथ 3 शावक देखे गये हैं. पेंच नेशनल पार्क प्रबंधन ने इन शावकों की तस्वीर भी जारी की है. पेंच टाइगर रिजर्व प्रबंधन इससे काफी खुश नजर आ रहा है. प्रबंधन का कहना है कि सभी शावकों पर नजर रखी जा रही है. सभी शावक अपनी मां के साथ स्वस्थ और सुरक्षित नजर आए हैं. इनकी सुरक्षा के लिए प्रबंधन ने कुछ कदम उठाए हैं. साथ ही इनकी देखभाल के लिए रणनीति बनाई जा रही है.